हरियाणा: चुनाव से पहले AAP नेता अमर सिंह कांग्रेस में शामिल, नीलोखेड़ी सीट के प्रत्याशी को दिया समर्थन

हरियाणा में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नीलोखेड़ी से प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल गोंदर को समर्थन देने का फैसला किया है. कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रताप बाजवा नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया है.

Advertisement
आप प्रत्याशी कांग्रेस में हुए शामिल आप प्रत्याशी कांग्रेस में हुए शामिल

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

हरियाणा में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नीलोखेड़ी से प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल गोंदर को समर्थन देने का फैसला किया है. कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रताप बाजवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया है. प्रताप बाजवा ने कहा कि इनके पार्टी मे शामिल होने के बाद कांग्रेस को और मजबूती मिली है. बिना शर्त सरदार अमर सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी को समर्थन किया है. बाजवा ने कहा कि अमर सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को समर्थन कर रहे हैं. प्रताप बाजवा ने अमर सिंह को पटका पहनाकर स्वागत किया.

Advertisement

बाजवा ने कहा, बीजेपी के खिलाफ वोटों का बंटवारा न हो, इसलिए अमर सिंह कांग्रेस में शमिल हो रहे हैं, ताकि बीजेपी को सबक सिखाया जाए. इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ बनाया गया था. आप ने ऐसे उम्मीदवार खड़े किए थे जिनसे कांग्रेस को नुकसान हो.

हरियाणा में 5 अक्बूटर को मतदान होगा. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. पहले 1 अक्टूबर को चुनाव होना था. बीजेपी और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) की ओर से भी चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की गई थी. दोनों दलों ने आयोग से लिखित रूप से अनुरोध करते हुए कहा था कि चुनाव की तारीख (1 अक्टूबर) को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि यह तारीख सप्ताहांत, सार्वजनिक छुट्टियों और धार्मिक त्योहारों से टकरा रही है. उनके अनुसार, 29 और 30 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टियां हैं, और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण फिर से अवकाश रहेगा. ऐसे में लोग छुट्टियों का फायदा उठाकर अपने शहर से बाहर जा सकते हैं, जिससे मतदान का प्रतिशत कम हो सकता है.

Advertisement

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement