'राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन...', गुरुग्राम में बोले अमित शाह- अग्निवीरों को मिलेगी पेंशनवाली नौकरी

गुरुग्राम के बादशाहपुर में अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे हमले किए. शाह ने राहुल को 'झूठ बोलने की मशीन' कहा और वन रैंक वन पेंशन योजना पर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने अग्निवीर योजना का समर्थन करते हुए हरियाणा की माताओं से अपील की कि वे अपने बेटों को सेना में भेजने से न हिचकिचाएं.

Advertisement
अमित शाह अमित शाह

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है, क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती. अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है.

अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें. हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी. हरियाणा वो प्रदेश है, जहां का हर दसवां जवान सेना में जाता है. मोदी जी ने वादा किया था कि हम वन रैंक वन पेंशन को पूरा करेंगे. 40 साल से कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया. वन रैंक वन पेंशन को पूरा नहीं किया. 

Advertisement

वन रैंक वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी मोदी जी ने लागू कर दिया. अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलने वाली है. हरियाण की मां अपने सपूतों को सेना में भेजने से मत झिझकिएगा. मैं आज बादशाहपुर में कहकर जाता हूं कि पांच साल बाद कोई ऐसा अग्निवीर नहीं होगा, जिसके पास नौकरी नहीं होगी और पेंशन नहीं होगा. 

येलोग तुष्टिकरण में अंधे हुए हैं. अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं. वो कहते हैं कि हमने अयोध्या के विचार को हरा दिया. राहुल बाबा सीटों पर हार जीत तो होती रहती है. आप इसको राम लला के अपमान से नहीं जोड़ो. अपाकी सरकार में राम लला टेंट में थे, लेकिन मोदी जी ने भूमि पूजन भी किया और मंदिर भी बनाया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement