'केजरीवाल के आरोप झूठे और भ्रामक', CM आतिशी को गिरफ्तार करने वाले दावे पर ट्रांसपोर्ट विभाग की सफाई

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा था,'ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स को दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं. हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि परिवहन विभाग में आतिशी के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल अब गर्माने लगा है. हाल ही में आप नेता केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि ट्रांसपोर्ट विभाग दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश रच रहा है. अब इन आरोपों पर परिवहन विभाग ने सफाई दी है.

आरोपों को बताया भ्रामक

दिल्ली परिवहन विभाग ने केजरीवाल के आरोपों को गलत और भ्रामक बताया है. परिवहन विभाग के सचिव (एसीएस) प्रशांत गोयल ने मुख्यमंत्री अतीशी को संबोधित एक पत्र में कहा, 'महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से संबंधित मामले पर टेलीविज़न और सोशल मीडिया पर आ रही खबरों ने मेरा ध्यान खींचा है. इन खबरों में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह आरोप लगाते हुए देखे गए हैं कि परिवहन विभाग में एक जांच की जा रही है, जिससे आपको इस मामले में फंसाया जा सके.'

Advertisement

गोयल ने यह स्पष्ट किया कि, "इस प्रकार की कोई भी जांच परिवहन विभाग द्वारा न तो की जा रही है और न ही ऐसी कोई जांच विचाराधीन है. इसके अलावा, इस संबंध में सतर्कता विभाग, जीएनसीटीडी से कोई भी संचार प्राप्त नहीं हुआ है. उक्त दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है."

यह भी पढ़ें: 'निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार मनमोहन सिंह का अपमान', बोले राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र को घेरा

परिवहन विभाग ने इस प्रकार के दावे को नकारते हुए जोर दिया कि विभाग किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या साजिश में शामिल नहीं है. विभाग ने आग्रह किया कि इस संबंध में कोई भी जानकारी तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत की जाए और भ्रामक सूचनाओं से बचा जाए.

केजरीवाल ने लगाए थे ये आरोप

Advertisement

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा था,'ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स को दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं. हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि परिवहन विभाग में आतिशी के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है. आतिशी की गिरफ्तारी से पहले वे मुझ समेत AAP के सीनियर नेताओं पर छापेमारी करेंगे. इस एक्शन का उद्देश्य AAP को उसके सकारात्मक अभियान से विचलित करना है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement