आजतक से बोले अमित शाह- केजरीवाल और आतिशी दोनों अपनी सीट हार रहे हैं, बीजेपी के CM फेस पर भी दिया जवाब

गृह मंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि एक भी गरीब कल्याण की योजनाओं को हम बंद नहीं करेंगे. देश में सबसे पहले गरीब कल्याण की योजना 2014 के बाद मोदी जी लेकर आए. चाहे इलाज ही योजना हो, गैस सिलेंडर हो. केजरीवाल ने इंफ्रास्ट्रक्चर को दरकिनार कर फ्री योजना बनाई. बीजेपी इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए गरीब कल्याण की योजनाओं को लाई है.

Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली की. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और लोग उन्हें देखने जुटे. यहां आजतक से बात करते हुए अमित शाह ने पार्टी के सीएम चेहरे लेकर कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि एक भी गरीब कल्याण की योजनाओं को हम बंद नहीं करेंगे. देश में सबसे पहले गरीब कल्याण की योजना 2014 के बाद मोदी जी लेकर आए. चाहे इलाज ही योजना हो, घर फ्री हो, शौचालय हो, राशन हो, गैस सिलेंडर हो. सभी बीजेपी लेकर आई है. केजरीवाल ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को दरकिनार कर फ्री योजना बनाई. बीजेपी ने इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बनाया और गरीब कल्याण की योजनाओं को लागू किया. चाहे एमपी हो, छत्तीसगढ़ हो या कहीं और हो. 

दिल्ली में बीजेपी जीती तो मुख्यमंत्री कौन होगा और क्या प्रवेश वर्मा सीएम होंगे? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल खुद नई दिल्ली से हारने जा रहे हैं. आतिशी भी हार रही हैं. अभी हमारा एजेंडा जीतना है. सीएम बाद में तय कर लेंगे. सभी 70 लोगों को ऐसा लगता कि वो सीएम हो सकते हैं. कोई भी सीएम बन सकता है.

Advertisement

यमुना के मुद्दे पर दिया ये जवाब

दिल्ली का बीजेपी का राजनीतिक वनवास खत्म होने वाला है? इस पर शाह ने कहा कि वैसे भी झूठ की उम्र लंबी नहीं होती है. यहां तो 10 साल हो गए (केजरीवाल सरकार को). अब झूठ का खुलासा हो चुका है. इन्होंने जिस तरह से दिल्ली को व्यवधान बनाया है. सभी जगह अव्यस्था फैली है. 

AAP का आरोप है कि बीजेपी की हरियाणा सरकार यमुना में जहर मिला रही है. इस पर अमित शाह ने कहा कि मैंने आज उनसे पूछा है कि कौन सा जहर मिलाया है, उसका नाम दीजिए. जहर मिलाया है, उसके टेस्ट की रिपोर्ट कहां है. पानी रोका है तो कम से कम 10 गांव डूब जाने चाहिए. लेकिन एक भी गांव नहीं डूबा. झूठ बोलकर ये चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. जनता को डराकर, पैनिक फैलाकर जीतने का प्रयास कर रहे हैं. हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है. और हरियाणा सरकार इन पर केस करने जा रही है.

खड़गे पर साधा निशाना

जनता के दिल से जो पार्टी निकल जाती है, वो कभी नहीं जीतती. केजरीवाल और आतिशी अपनी सीटें हारने जा रहे हैं. बीजेपी निश्चित रूप से चुनाव जीत रही है. हमारी पार्टी कांग्रेस की खिलाफत करने के लिए बनी है. हम कभी कांग्रेस के साथ मिलकर राजनीति नहीं कर सकते हैं. हमारे गहरे मतभेद हैं. खड़गे साहब कुंभ की डुबकी को गरीब कल्याण के साथ जोड़ते हैं और गरीब की भूख के साथ जोड़ते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने कभी कुंभ में डुबकी नहीं लगाई तो क्या इससे गरीब कल्याण हुआ क्या? हमने डुबकी भी लगाई और गरीबों का कल्याण का काम भी किया. हमारा सनातन में दृढ़ विश्वास है. हम सम्मान करते हैं संस्कृति और परंपराओं का. कांग्रेस विरोध करती है. पूरी दुनिया आकृषित हुई है कुंभ में कांग्रेस की फौज के अलावा.

Advertisement

बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि अभी हमारा एजेंडा जीतना है. बाद में हमारे यहां चुनने में तकलीफ नहीं होती है तो आराम से तय कर लेंगे. सभी 70 लोगों को लगता है कि वह सीएम बन सकते हैं लेकिन कोई भी सीएम बन सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement