'दिल्ली में किरायेदारों को भी देंगे फ्री बिजली-पानी', अरविंद केजरीवाल का एक और बड़ा वादा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का लाभ नहीं मिल रहा है. चुनाव बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना लाएंगे जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी मिलेगा.

Advertisement
 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (Photo: X/@AAP) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (Photo: X/@AAP)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का लाभ नहीं मिल रहा है. चुनाव बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना लाएंगे जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना से पूर्वांचली समाज को बड़ा लाभ मिलेगा.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' को लेकर दावा किया कि बीजेपी ने इसकी स्क्रीनिंग रुकवा दी है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आईटीओ पर आज एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जानी थी. दिल्ली पुलिस ने इसकी स्क्रीनिंग रोक दी. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. यह पत्रकारों के लिए प्राइवेट स्क्रीनिंग थी. बीजेपी डरी हुई है. AAP पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से रोक दी गई. डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया जाना था कि कैसे AAP ने बीजेपी की साजिशों का सामना किया. प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती.'

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली चुनाव में बीजेपी का 'रेवड़ी-संकल्प' कितना कारगर?

अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, 'चूंकि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा चुकी है, इसलिए राजनीतिक दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय (डीएम कार्यालय) में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा. चुनाव के दौरान यह एक मानक प्रक्रिया है. उक्त आयोजन के लिए चुनाव आयोग से ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई थी और इसलिए यह दिशानिर्देशों का उल्लंघन होगा. हम सभी दलों से आग्रह करते हैं कि वे इस समय चुनाव नियमों और विनियमों का पालन करें.'

Advertisement

इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर डीटीसी बसों में छात्रों को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने मेट्रो किराये में छात्रों को रियायत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. वहीं, भाजपा ने भी 17 जनवरी को दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली में सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये महीने की आर्थिक मदद, आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र नागरिकों को मुफ्त इलाज, रसोई गैस पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: न घर न कार, केजरीवाल पर बीजेपी के शीशमहल के आरोप पर AAP दे रही सादगी की दुहाई

इसके अलावा भगवा पार्टी ने गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए की मदद. होली और दीपावली पर 1-1 मुक्त सिलेंडर, वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये प्रति माह पेंशन, अटल कैंटीन के तहत 5 रुपये में भरपेट भोजन का वादा किया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली में बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का लाभ मिलता रहेगा. बीजेपी के संकल्प पत्र पर अरविंद केजरीवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी की योजनाओं का कॉपी पेस्ट है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या अब उन्हें रेवड़ी कल्चर से दिक्कत नहीं है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement