'दंगा किया तो सात पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी...' हरियाणा में CM योगी की दो टूक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के सोनीपत में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है.

Advertisement
हरियाणा के सोनीपत में रैली को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा के सोनीपत में रैली को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

aajtak.in

  • सोनीपत,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के सोनीपत चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक रैली में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने दंगों से प्रदेश को सर्वथा मुक्ति दिला दी है. 2017 से पहले याद करिये उत्तर प्रदेश की क्या हालत थी. हर तीसरे दिन दंगा हुआ करता था.

Advertisement

पिछले 7.5 वर्षों में यूपी में नहीं हुआ एक भी दंगा

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 7.5 सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. दंगा करने वाला व्यक्ति जानता है  कि दंगा करेगा तो उसकी 7 पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी और गरीब में वितरित हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: अखिलेश का CM योगी पर बयान... केशव प्रसाद बोले-माफी मांगे; देखें खबरदार

रैली को संबोधित करते हुए योगी  ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी और बहन व बेटियां सुरक्षित नहीं थी. लेकिन आज उत्तर प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा कि आज यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है और सबका विकास हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: CM योगी के रोज़गार मेले के बाहर हुई स्मार्टफोन की चोरी

Advertisement

आज उत्तर प्रदेश देश के विकास में बैरियर नहीं, बल्कि देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. वहीं, इस दौरान योगी ने कहा कि हरियाणा में भी यही हो रहा है. हरियाणा विकास की राह पर अग्रसर है. पहले यहां पर भाई-भतिजावाद था. कांग्रेस सरकार में यहां पर भ्रष्टाचार था, गुंडागर्दी थी और जबरन वसूली होती थी. लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद सब खत्म हो गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement