जिला निर्वाचन अधिकारी के अकाउंट से BJP का ट्वीट हुआ रीट्वीट, AAP ने घेरा तो DEO की आई सफाई

आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा के जिला चुनाव अधिकारी पर बीजेपी की एक पोस्ट को एक्स पर रीपोस्ट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत के इतिहास में पहली बार, नई दिल्ली के इलेक्शन ऑफिसर ने चोरी-चोरी चुपके-चुपके बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करना चालू किया है.'

Advertisement
AAP नेता संजय सिंह. (फाइल फोटो) AAP नेता संजय सिंह. (फाइल फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी पर बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट का प्रचार करने का आरोप लगाया है. दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP ने DEO के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया है. AAP ने उन पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अधिकारी को हटाने की मांग भी की है. AAP के इन आरोपों के बाद DEO की तरफ से स्पष्टीकरण भी आया है.

Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, 'भारत के इतिहास में पहली बार नई दिल्ली के इलेक्शन ऑफिसर ने चोरी-चोरी चुपके-चुपके बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करना चालू किया है. अब नई दिल्ली विधानसभा के जिला निर्वाचन अधिकारी कह रहे हैं 'जब प्यार किया तो डरना क्या?.'

BJP ज्वाइन करेंगे DEO: संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने BJP जॉइन करके खुलेआम प्रचार करने का निर्णय लिया है और कल सुबह (16 जनवरी) 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी बीजेपी कार्यालय में औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

DEO ने दिया स्पष्टीकरण

DEO ने इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा है कि उनका सोशल मीडिया हैंडल सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी मैनेज करते हैं. यह अकाउंट गलत सूचनाओं को रोकने और जनता के साथ सटीक वार्तालाप के जवाब में एक्स पर पोस्ट और रीपोस्ट करने के लिए जिम्मेदार है.

Advertisement

DEO ने कहा,'सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट का जवाब दिया जाता है. इस पोस्ट के संदर्भ में भी नियमित जवाब देने के दौरान ये घटनाक्रम हुआ और ये ट्वीट का जवाब देते वक्त अनजाने में रीट्वीट हो गया. इस मामले के संज्ञान में आते ही रीपोस्ट को हटा दिया गया. इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए जवाबदेही सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सोशल मीडिया सेल ने नोडल अधिकारी को तुरंत बदल दिया है. इसके अलावा सोशल मीडिया सेल को DEO के सोशल मीडिया कम्युनिकेशन की अखंडता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आने वाले वक्त एक्टिविटी में ज्यादा सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.'

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement