झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महासचिव विनोद पांडेय ने स्वीकार किया कि अब पार्टी बिहार में इंडिया ब्लॉक के बैनर तले चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन के बीच बातचीत चल रही है. जेएमएम ने झारखंड से सटी या आदिवासी बहुल सीटों जैसे चकाई, जमुई, झाझा, पूर्णिया और कटिहार पर अपना दावा पेश किया है.
पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में INDIA ब्लॉक ने पटना में एक अहम रणनीतिक बैठक की. यह बैठक बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर करीब छह घंटे तक चली थी, जिसमें सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. मीटिंग में कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के टॉप लीडर्स शामिल हुए थे.
मीटिंग के बाद क्या बोले तेजस्वी?
इंडिया ब्लॉक की मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है लेकिन अभी ज्यादा कुछ पब्लिक नहीं किया जा सकता है. जब सब कुछ तय हो जाएगा, तब सबको इससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी.”
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: 'अभी हमारा फॉर्म तक जमा नहीं हुआ, 80% का दावा पूरी तरह गलत...', SIR को लेकर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
इंडिया ब्लॉक की मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है. तेजस्वी यादव ने बताया, “हमने युवाओं के लिए युवा आयोग बनाने और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की बात की थी, अब ये भी वही कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी ‘माई बहन सम्मान योजना’ को भी ये लोग जल्द ही कॉपी करेंगे.”
इस ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत अगर आरजेडी की सरकार बनती है, तो राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक मदद देने का वादा किया गया है.
सत्यजीत कुमार