अक्षरा सिंह भी लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव? गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम राजनीति में एंट्री कर रहे हैं. अक्षरा सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए हैं. इससे पहले लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने भी एनडीए के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता जताई थी.

Advertisement
अक्षरा सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है. (Photo: X/@AKSHARASINGH1) अक्षरा सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है. (Photo: X/@AKSHARASINGH1)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बिहार में जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्म हो रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में नए चेहरे सुर्खियों में आ रहे हैं. अब भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी राजनीति में कदम रखने के संकेत दे दिए हैं. दरअसल, अक्षरा सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है. 

इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा- 'गिरिराज सिंह जी से आशीर्वाद मिला.' इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि क्या अक्षरा सिंह भी इस बार बिहार के चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रही हैं? 

Advertisement

विनोद तावड़े से मिलीं मैथिली ठाकुर

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नाम राजनीति में एंट्री कर चुके हैं. एक दिन पहले ही लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी. 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

आजतक से बातचीत में मैथिली ने कहा कि उनकी बातचीत बेहद सकारात्मक रही और वह एनडीए के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आत्मा बिहार से जुड़ी है और मैं बिहार में रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं.

कई बड़े चेहरों की राजनीति में एंट्री
 
इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के एक्टर पवन सिंह की भी बीजेपी में वापसी हो चुकी है. गायक और अभिनेता रितेश पांडे भी प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज जॉइन कर चुके हैं. चर्चा है कि मशहूर गायक राधेश्याम रसिया भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement

इस लिस्ट में एक नाम भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का भी है जिन्होंने पिछले दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. हालांकि उनके राजनीति में आने या चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement