बिहार में सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट इस चुनाव में बिहार की राजनीति में एक बार फिर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस बार इस सीट पर ओसामा शहाब RJD के उम्मीदवार थे, जो बाहुबली फैमिली से आते हैं. जदयू से विकास कुमार सिंह चुनावी मैदान में थे. वहीं जन सुराज पार्टी ने राहुल कीर्ति सिंह को उम्मीदवार बनाया. इस त्रिकोणीय मुकाबले ने रघुनाथपुर को राज्य की हॉट सीटों में शामिल कर दिया. इस सीट पर मतदान फेज 1 में 6 नवंबर को हुआ था.
लाइव काउंटिंग अपडेट (Live Updates)
08:00 AM:
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट की काउटिंग हो रही है.
08:30 AM:
ईवीएम को खोला गया है, जिसके बाद काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जाएगा.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
09:00 AM:
काउंटिंग के बीच आए रुझानों में ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं.
11:07 AM:
रघुनाथपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार विकास कुमार सिंह हुए आगे, पीछे हो गए ओसाम शहाब.
11:59 AM:
अब तक की मतगणना में राष्ट्रीय जनता दल के ओसामा शहाब को 26814 वोट मिले हैं. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के विकास कुमार सिंह को 21675 वोट मिले हैं, वे 5139 वोटों से पीछे हो गए हैं.
12:35 PM:
इस सीट पर अब तक सात राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. यहां आरजेडी के ओसामा शहाब को 32785 वोट मिले, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) के विकास कुमार सिंह को 23549 वोट मिले हैं, विकास 9236 वोटों से पीछे हैं.
01:30 PM:
अब तक 8 राउंड तक काउंटिंग हो चुकी है. ओसामा शहाब को 38051 वोट मिले हैं. वहीं विकास कुमार सिंह को 25931 वोट मिले, विकास 12120 वोटों से पीछे हैं.
03:40 PM:
काउंटिंग के अब तक 15 राउंड हो चुके हैं. यहां ओसामा शहाब 65630 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. वहीं विकास कुमार सिंह को 47162 वोट मिले हैं, विकास 18468 वोटों से पीछे हैं.
07:29 PM:
इस सीट पर 26वें राउंड की काउंटिंग चल रही है. यहां से राष्ट्रीय जनता दल से ओसामा शहाब जीत की ओर हैं. ओसामा को अब तक 88278 वोट मिले हैं. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के विकास कुमार सिंह को 79030 वोट मिले हैं. विकास 9248 वोटों से पीछे हैं.
07:47 PM:
इस सीट पर 26 राउंट में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. आरजेडी के ओसामा शहाब ने 88278 वोटों के साथ जनता दल (यूनाइटेड) के विकास कुमार सिंह को 9248 वोटों के अंतर से हराया है. विकास कुमार को कुल 79030 वोट मिले.
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें
रघुनाथपुर विधानसभा सीट की स्थापना 1951 में हुई और अब तक यहां 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. यह सीट सीवान लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. ऐतिहासिक रूप से यह कांग्रेस का गढ़ रही है, जिसने आठ बार जीत दर्ज की. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 2015 और 2020 में लगातार दो बार जीत हासिल की.
उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
2020 का विधानसभा चुनाव
विजयी: हरि शंकर यादव (RJD)
वोट: 67,757
विजेता पार्टी का वोट %: 42.7%
जीत अंतर: 11.4%
VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें
2020 में जदयू अपेक्षाकृत कमजोर रही, जबकि लोजपा और जेडीयू दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे, जिससे एनडीए के पारंपरिक वोट बैंक बंट गया और इसका लाभ RJD को मिला. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने सीवान संसदीय सीट पर 92,000 वोटों से जीत हासिल की, लेकिन रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में वह निर्दलीय उम्मीदवार हेना साहब से पीछे रही.
aajtak.in