बिहार चुनाव: 3 डिप्टी सीएम का RJD ने रखा प्रस्ताव, लेकिन कांग्रेस से ग्रीन सिग्नल का इंतजार

आरजेडी ने सीएम और डिप्टी सीएम का जो प्रस्ताव रखा, उस पर कांग्रेस से आज बात नहीं हो पाई है. वहीं, वीआईपी की 6 सिटिंग सीटों पर दावे ने पेच फंसा दिया है. भाकपा माले 2020 के फॉर्मूले से ज्यादा यानी 19 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ी है.

Advertisement
वीआईपी ने कुल 12 सीटों पर दावा ठोका है (File Photo: PTI) वीआईपी ने कुल 12 सीटों पर दावा ठोका है (File Photo: PTI)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों के बीच बुधवार को भी कई दौर की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी ने सीएम उम्मीदवार के तौर पर तेजस्वी यादव का नाम प्रस्तावित किया है. आरजेडी ने तीन डिप्टी सीएम (आरजेडी, कांग्रेस और वीआईपी से एक-एक) का फॉर्मूला रखा है. 

हालांकि, वीआईपी और भाकपा माले की सीटों की संख्या पर आज सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस नेताओं के दिल्ली में होने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी.

Advertisement

आरजेडी के इस प्रस्ताव के तहत आरजेडी, कांग्रेस और वीआईपी से एक-एक डिप्टी सीएम बनाने का सुझाव दिया गया है. 

VIP ने सहयोगी दलों की सिटिंग सीटों पर किया दावा

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

वीआईपी पार्टी ने कुल 12 सीटों पर दावा किया है, लेकिन वीआईपी की 6 ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर सहयोगी दलों की सिटिंग सीटें हैं. इन 6 सीटों में आरजेडी, कांग्रेस और भाकपा माले की दो-दो सिटिंग सीटें शामिल हैं. इन 6 सीटों पर आज की बैठक में सहमति नहीं बन पाई.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी... कहां फंसा है पेच?

भाकपा माले और छोटे दलों की मांग

भाकपा माले को हर हाल में 19 से ज्यादा सीटें चाहिए. पार्टी 2020 के फार्मूले से अपनी सीटों की संख्या बढ़ाना चाहती है. दूसरी ओर, सीपीआई (CPI) और सीपीएम (CPM) 2020 के फार्मूले के आधार पर ही चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. महागठबंधन के नेता अब इन पेंच वाली सीटों पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement