बिहार विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा और सात राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान दिव्यांग वोटरों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशिष्ट सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों में प्रवेश करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए.

Advertisement
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होगी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं. (photo: Representational) दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होगी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं. (photo: Representational)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुलभ और समावेशी बनाने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं. 6 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को निर्देश दिए हैं कि सभी मतदान केंद्र भूतल या सड़क प्रवेश स्तर पर हों, ताकि व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले दिव्यांग मतदाता (पीडब्ल्यूडी) और बुजुर्ग आसानी से मतदान कर सकें.

Advertisement

उन्होंने ये भी निर्देश दिया गया है कि मतदान केंद्रों में प्रवेश करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए. दृष्टिबाधित व्यक्तियों की सुविधा के लिए आयोग ने नियमित मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस) के साथ-साथ ब्रेल सुविधाओं के साथ सुलभ मतदाता सूचना पर्ची जारी करने का निर्देश दिया है.

मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाएंगे ब्रेल लिपि

चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49एन के अनुसार, दृष्टिबाधित व्यक्ति मतदान केंद्र पर अपनी ओर से वोट डालने के लिए अपने साथ एक साथी ले जा सकते हैं. सभी मतदान केंद्रों पर ब्रेल लिपि में डमी मतपत्रक भी उपलब्ध कराए जाएंगे. कोई भी दृष्टिबाधित मतदाता इस शीट का इस्तेमाल अपने साथी की मदद के बिना ईवीएम की बैलेट यूनिट पर ब्रेल सुविधा का उपयोग करके अपना वोट डालने के लिए कर सकता है.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर दिव्यांगजनों के लिए उचित परिवहन सुविधा होनी चाहिए. पीडब्ल्यूडी मतदाता ईसीआईएनईटी के दिव्यांग (सक्षम) मॉड्यूल पर पंजीकरण करके परिवहन और व्हीलचेयर सुविधा का अनुरोध कर सकते हैं.

दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र

आयोग के निर्देश के मुताबिक, चुनावी मशीनरी को राज्य के सभी 90, 712 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी. इनमें से 292 मतदान केंद्र पूरी तरह से दिव्यांग अधिकारी व कर्मचारी ही संभालेंगे. ये एक अनूठी पहल है, जिसके तहत दिव्यांग पोलिंग पार्टियां अपनी क्षमता और कार्यकुशलता का प्रदर्शन करेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement