'बेगूसराय का डीएम लुटेरा है...', फेसबुक लाइव में DM पर आरोप लगाने के बाद RJD नेता पर केस दर्ज

बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
मतगणना केंद्र पर जुटने की अपील.(Photo: Saurabh Kumar/ITG) मतगणना केंद्र पर जुटने की अपील.(Photo: Saurabh Kumar/ITG)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

बिहार के बेगूसराय जिले में सियासी माहौल उस समय गरम हो गया, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने अपने फेसबुक आईडी से लाइव आकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा दिए. उन्होंने लाइव वीडियो में कहा कि 'बेगूसराय का डीएम लुटेरा है और उन्होंने रुपया लेकर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने का टेंडर लिया है.' इस बयान के बाद हजारों की संख्या में लोग मतगणना केंद्र की ओर जुटने लगे. मामला बढ़ने पर प्रशासन हरकत में आया और मोहित यादव के खिलाफ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

Advertisement

फेसबुक लाइव से फैला विवाद

मोहित यादव ने बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट से करीब 4 मिनट 47 सेकंड का लाइव वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने बेगूसराय के डीएम समेत कई अधिकारियों पर मतगणना में गड़बड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता ने वोट दिया, लेकिन अब प्रशासन गिनती में धांधली की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि दो-तीन राउंड की गिनती के बाद काउंटिंग धीमी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: गुटबाजी, कोर वोटर्स की नाराजगी... बेगूसराय का किला दुरुस्त करने खुद क्यों उतरे अमित शाह

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

मतगणना केंद्र पर जुटने की अपील

लाइव वीडियो में मोहित यादव ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतगणना केंद्र के पास भारी संख्या में पहुंचें और बेईमानी के इस षड्यंत्र को रोकें. उन्होंने यहां तक कहा कि बेगूसराय के डीएम समेत कई अधिकारी एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी ले चुके हैं और इसके लिए करोड़ों रुपये की डील की गई है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास अधिकारियों के कॉल डिटेल और सेटिंग के सबूत मौजूद हैं.

Advertisement

प्रशासन ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मोहित यादव के बयान और वायरल वीडियो को गंभीर मानते हुए तेघरा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रवि शंकर ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दी. इस शिकायत में कहा गया कि मोहित यादव ने झूठी और भ्रामक बातें फैलाकर मतगणना के दिन विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके वीडियो के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मतगणना केंद्र की ओर बढ़ने लगे, जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया.

IT एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस

साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि सीओ के आवेदन के आधार पर मोहित यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 147, 352 और 353 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 और आरटी एक्ट 1951 की धारा 1474 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि यह लाइव वीडियो न केवल गलत जानकारी फैलाने वाला है बल्कि मतगणना प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश भी करता है.

पुलिस ने शुरू की आगे की कार्रवाई

साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के भड़काऊ या झूठे प्रसारण चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालते हैं और कानूनन अपराध हैं. पुलिस अब मोहित यादव के वीडियो, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया गतिविधियों की तकनीकी जांच कर रही है.

Advertisement

मतगणना से पहले सियासी गर्मी

मोहित यादव के बयान के बाद बेगूसराय में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और सोशल मीडिया की निगरानी तेज कर दी गई है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, राजद की ओर से इस पूरे घटनाक्रम को 'राजनीतिक साजिश' बताया जा रहा है. प्रशासन फिलहाल हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement