विजय मुहूर्त में आज दिल्ली में नामांकनों का रेला... केजरीवाल, सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी समेत कई बड़े नेता भरेंगे पर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

Advertisement
दिल्ली चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल (L), प्रवेश वर्मा (M) और देवेंद्र यादव (R) अपना नामांकन दाखिल करेंगे. (PTI Photo) दिल्ली चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल (L), प्रवेश वर्मा (M) और देवेंद्र यादव (R) अपना नामांकन दाखिल करेंगे. (PTI Photo)

अमित भारद्वाज / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों के नेताओं में आज ही नामांकन दाखिल करने की होड़ देखने को मिल रही है. अरविंद कजेरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, देवेंद्र यादव समेत आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने अपना नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आज का ही दिन चुना है. इसके पीछे का कारण है विजय मुहूर्त. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज दोपहर 2.15 से 3 बजे तक विजय मुहूर्त है. इसी वजह से सभी दलों के नेता आज ही अपना नामांकन दाखिल करना चाहते हैं.

Advertisement

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह पहले वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, इसके बाद महिला समर्थकों संग जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) के दफ्तर पहुंचकर नॉमिनेशन फाइल करेंगे. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. AAP के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: शराब घोटाले में केजरीवाल और सिसोदिया पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ED को दी मंजूरी

भाजपा के 33 उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से, रमेश बिधूड़ी कालकाजी से, विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस के भी दर्जनों उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से नामांकन करेंगे. इतनी संख्या में नेताओं के एक ही दिन नामांकन दाखिल करने से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: AAP के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, पीएम मोदी-अमित शाह के AI वीडियो पोस्ट करने के आरोप

क्योंकि नेता नामांकन दाखिल करने पूरे लाव-लश्कर के साथ निकलेंगे. बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने अब तक 63 और बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

अपने नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुचे प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए. बीजेपी के सीनियर नेता विजेंद्र गुप्ता नामांकन से पहले रोहिणी राम मंदिर में पूजा किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement