'गैंगस्टर नंदू ने नरेश बालियान को किये 40 कॉल, करवाना चाहता था उगाही...', AAP MLA की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल

नरेश बालियान की गिफ्तारी पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने हमारे विधायक को गिरफ्तार कर लिया जो गैंगस्टरों का शिकार था. नरेश बालियान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं लेकिन उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.'

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली चुनाव में किसी भी दल के साथ में गठबंधन नहीं करेगी.

उन्होंने AAP विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे विधायक को डेढ़ साल से धमकी मिल रही थी और इसे लेकर उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया गया. केजरीवाल ने कहा, 'नरेश बालियान गैंगस्टर कपिल सांगवान से पीड़ित है, उसे कई धमकियां मिली है. दिल्ली पुलिस ने उस पर कार्रवाई करने की बजाय नरेश बालियान को अऱेस्ट कर दिया. कल मुझ पर हमला करवाया गया. हमारा कसूर यह है कि हम कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.'

Advertisement

नरेश बालियान को मिल थी रही धमकी- कजेरीवाल

नरेश बालियान की गिफ्तारी पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने हमारे विधायक को गिरफ्तार कर लिया जो गैंगस्टरों का शिकार था. नरेश बालियान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं लेकिन उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. बालियान ने डेढ़ साल पहले कपिल सांगवान के खिलाफ़ धमकी और जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि नंदू गैंग द्वारा मुझे और मुझे जान से मारने की धमकी दी. गैंगस्टर ने बालियान के विदेश में रह रहे बेटे का पता सार्वजनिक कर दिया और परिवार के सदस्यों का ठिकाना भी बता दिया."

वह चाहता था कि बालियान उसके नाम पर पैसे वसूले और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे मार दिया जाएगा.कपिल सांगवान चाहता था कि बालियान सांगवान के निशाने पर आए लोगों से पैसे वसूले या फिर मौत का सामना करे.बालियान ने इससे इनकार कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कपिल सांगवान विधायक नरेश बालियान की हत्या कर सकता है. इसके बजाय दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया और मुझ पर हमला हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर फेंका गया पानी, मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान हुई घटना, VIDEO

अमित शाह को लिया निशाने पर

गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अमित शाह ने दिल्ली को संदेश दिया है कि अगर आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे तो आप पर हमला होगा और आपको गिरफ्तार किया जाएगा. गैंगस्टरों को अमित शाह का संदेश है कि मैं आपकी रक्षा करूंगा और शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा. मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि वे उन गैंगस्टरों को गिरफ्तार करें, दिल्ली में सक्रिय गैंगस्टरों को हर बच्चा जानता है. मुझ पर हमला करेंगे और मेरे विधायक की गिरफ्तारी से लोग सुरक्षित रहेंगे.

दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाता रहा हूं. पिछले कुछ सालों में स्थिति और खराब हुई है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की वजह से लोग दहशत में हैं. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से पता चलता है कि दिल्ली पर बदमाशों का कब्जा हो गया है. मैं चुप नहीं रह सका और सवाल उठाने लगा. उगाही के कारण कारोबारी डरे हुए हैं. अगर वे पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें गोली मार दी जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर फेंका गया पानी, मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान हुई घटना, VIDEO

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

केजरीवाल ने आगे कहा, 'मैं पंचशील एन्क्लेव गया था जो दिल्ली का पॉश इलाका है और वहां 64 वर्षीय शख्स मारा गया. दिल्ली में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बहुत अधिक है.रोजाना छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं. महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक खतरे में हैं. मैं तिलक नगर में लोगों से मिलने जा रहा हूं. कानून व्यवस्था और सुरक्षा का विषय सीधे गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है. मुझे लगा कि अगर मैं मुद्दे उठाऊंगा तो अमित शाह कार्रवाई करेंगे और वे बदमाशों पर लगाम लगाएंगे और सख्त कदम उठाएंगे. इसके बावजूद, मुझ पर हमला किया गया. तरल पदार्थ फेंका गया जो हानिरहित था लेकिन हानिकारक हो सकता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement