'वो भूल गए कि मैं हरियाणवी हूं', अपने पहले ही रोड शो में केजरीवाल ने चल दिया 'धरतीपुत्र' कार्ड

केजरीवाल ने जगाधरी में एक रोड शो को संबोधित करते हुए कहा, 'जब मैं जेल में था, उन्होंने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की, उन्होंने मुझे झुकाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे भूल गए कि मैं हरियाणा का हूं. हरियाणवी न झुकते हैं और न टूटते हैं, वे यह भूल गए.' 

Advertisement
अरविंद केजरीवाल का पहला रोड शो अरविंद केजरीवाल का पहला रोड शो

असीम बस्सी

  • चंडीगढ़,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. अपने पहले रोड शो में केजरीवाल ने 'धरती पुत्र' (son of the soil) कार्ड खेला. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा में AAP के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी.

केजरीवाल ने जगाधरी में एक रोड शो को संबोधित करते हुए कहा, 'जब मैं जेल में था, उन्होंने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की, उन्होंने मुझे झुकाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे भूल गए कि मैं हरियाणा का हूं. हरियाणवी न झुकते हैं और न टूटते हैं, वे यह भूल गए.' 

Advertisement

'मेरी रगों में हरियाणवी खून दौड़ता है'

उन्होंने कहा कि जेल में मेरे साथ जो अत्याचार हुए, उसका बदला हरियाणा का हर बच्चा लेगा. जेल से बाहर आने के बाद यह केजरीवाल का पहला राजनीतिक दौरा था. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मेरी रगों में हरियाणवी खून दौड़ता है और हरियाणा के लोग इन चुनावों में उन्हें सबक सिखाएंगे.' 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री 5 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले चुनाव में AAP उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में AAP के समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बन सकती. उन्होंने कहा, 'हमें इतनी सीटें मिल रही हैं कि कोई भी पार्टी हमारे बिना सरकार नहीं बना पाएगी.' 

'भाजपा सरकार ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया'

जगाधरी के उम्मीदवार आदर्श पाल के लिए प्रचार कर रहे केजरीवाल ने इस निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में सत्तारूढ़ सरकार ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया है और आज पूरा राज्य बदलाव चाहता है. 

Advertisement

जमानत पर बाहर चल रहे केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अग्निपरीक्षा देते ही मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी है और अब फैसला दिल्ली की जनता को करना है. AAP सुप्रीमो ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया और हरियाणा के लोगों से उन्हें खारिज करने का आग्रह किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले एक दशक में हरियाणा को बर्बाद कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement