दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी-कांग्रेस, सभी दलों के नेताओं ने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इस बीच दिल्ली में गठबंधन के सभी कयासों पर विराम लग गया है.
आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. इससे साफ हो गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुक़ाबला होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने आजतक को बताया कि AAP विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी.
11 नाम घोषित कर चुकी है AAP
इससे पहले शनिवार को ही दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी करने का ऐलान किया था. 70 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर आम आदमी पार्टी में मंथन जारी है. इससे पहले पार्टी अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: गिरफ्तार AAP विधायक नरेश बालियान से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी, आज होगी कोर्ट में पेशी
इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. बता दें कि दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए जिन 6 नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया था. इनमें 2 ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो BJP से विधायक रह चुके हैं.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पहल शुरू हुई थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी जिसके बाद दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर INDIA ब्लॉक का गठबंधन जारी रहेगा लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव बिना गठबंधन के लड़ा जाएगा.
लोकसभा चुनाव में था गठबंधन
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान AAP और कांग्रेस ने दिल्ली तथा हरियाणा में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. दिल्ली में तब बीजेपी ने सातों सीटें जीती थी वहीं AAP दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी अपना खाता नहीं खोल पाई थी.
यह भी पढ़ें: 'सभी 70 सीटों पर अकेले उतरेंगे, चुनाव के बाद तय होगा सीएम...', दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति
आशुतोष मिश्रा