School Uniform: केरल (Kerala) के स्कूल (school) में लड़के और लड़कियों (girls and boys) के लिए एक समान ड्रेस कोड (same dress code) लागू कर दिया गया है. इसे जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म (gender neutral uniform) कहा जा रहा है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म क्या होता है? ( what is a gender neutral uniform?) और क्या आपके आसपास के स्कूलों में भी लड़के-लड़कियों की ड्रेस (school dress code) बदल जाएगी? देखें ये वीडियो.