संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के ऑल इंडिया सिविल सर्विस (Civil Service) के नतीजे आ गए हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा ने देश में चौथा रैंक हासिल किया. ऐश्वर्य वर्मा ने पूरे देश में बरेली का नाम रोशन कर दिया है, लेकिन उन्हें हमेशा एक मलाल रहा है. इस मलाल को लेकर वह अपने माता-पिता से कई बार सवाल कर चुके हैं.
गौरतलब है कि ऐश्वर्य ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर होली चाइल्ड स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने पंतनगर में बीटेक किया है. ऐश्वर्य की सिर्फ एक बहन हैं, जो बरेली के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज से बीडीएस कर रही हैं. ऐश्वर्या के पिताजी बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करते हैं.
UPSC सिविल सर्विस में चौथा रैंक लाने वाले ऐश्वर्य के पिता विवेक वर्मा ने कहा कि ऐश्वर्य बचपन से ही पढ़ाई करने का काफी इच्छुक था और उसने काफी मेहनत की है. ऐश्वर्य की मां विनीता वर्मा ने बताया कि उससे (ऐश्वर्य) हम लोगों से कोई शिकायत नहीं थी, उसकी बस एक शिकायत हमेशा रही कि मेरा नाम आपने ऐश्वर्य क्यों रखा?
ऐश्वर्य की मां विनीता ने कहा, 'कई बार इस नाम की वजह से उसे काफी दिक्कतें आईं, आज भी रिजल्ट आउट होने के बाद कई पत्रकार और लोग यही समझ रहे थे किसी लड़की ने पास किया है, मगर आज ऐश्वर्य ने अपने नाम का मान बढ़ाया है.' ऐश्वर्य के परीक्षा पास करने के बाद घर में खुशियों का माहौल है और एक-दूसरे में मिठाई बांटी जा रही है.
ऐश्वर्य वर्मा ने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की है. वह मौजूदा समय में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. उनका कहना है कि प्राइवेट जॉब करते हुए विचार आया की मेहनत तो करनी है, प्राइवेट सेक्टर मैं सिर्फ खुद के लिये काम करता, यहां लोगो और देश के लिये काम कर सकूंगा.
कृष्ण गोपाल राज