UP Board 12th Topper 2025: 12वीं में टॉप कर बेटी ने बढ़ाया प्लबंर पिता का मान, डॉक्टर बनने का है सपना

UP Board 12th Topper Zulfnaaz Success: बिजनौर के कस्बा रेहड़ की रहने वाली जुल्फनाज एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता मोहम्मद कामिल हैंडपंप सही करने का काम करते हैं.

Advertisement
यूपी बोर्ड 12वीं में जुल्फनाज ने बिजनौर जिले में टॉप किया. यूपी बोर्ड 12वीं में जुल्फनाज ने बिजनौर जिले में टॉप किया.

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

UP Board 12th Topper Zulfnaaz Success Story: बिजनौर में गरीब पिलंबर की बेटी जुल्फनाज ने इंटर में जिले में टॉप करके अपने गांव और गरीब माता-पिता का भी नाम रोशन किया है. छात्रा के कॉलेज के साथ-साथ परिवार में भी खुशी का माहौल है. जुल्फनाज का सपना डॉक्टर बनने का है.

बिजनौर के कस्बा रेहड़ की रहने वाली जुल्फनाज एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता मोहम्मद कामिल हैंडपंप सही करने का काम करते हैं. जुल्फनाज के चार भाई-बहन है, जिसमें तीन बहने हैं और सबसे छोटा भाई है. जुल्फनाज घर में दूसरे नंबर की बेटी हैं.

Advertisement

यहां रोल नंबर डालकर चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 

यहां रोल नंबर डालकर चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड इंटर में उम्मीद से ज्यादा आ गए नंबर
जुल्फनाज को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह 92.40 परसेंट नंबर लाकर जिले में टॉप करेगी. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गरीब माता-पिता और अपने कॉलेज के गुरुजनों को दिया है. उनका कहना है कि उसके गुरुजनों ने उसकी पढ़ाई पर बहुत ध्यान दिया इसलिए वह यहां तक पहुंच पाई और आज वह बहुत खुश है. जुल्फनाज ने कहा कि उसने कॉलेज के साथ-साथ लाइब्रेरी और ऑनलाइन एक्स्ट्रा क्लास से भी ली थी.

डॉक्टर बनन चाहती हैं जिला टॉपर जुल्फनाज
जुल्फनाज आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे नीट का एग्जाम क्रैक करके डॉक्टर बनना चाहती है, ताकि वह लोगों की सेवा कर सके. जिले में टॉप करने के बाद आज जुल्फनाज के घर गांव और कॉलेज में भी खुशी का माहौल है. रिजल्ट आने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल और टीचर के साथ-साथ परिजनों ने भी मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा किया है.

Advertisement

बता दें किइस साल 12वीं में 81.15% (25,98,560 में से 21,08,774 स्टूडेंट) और 10वीं में 90.11% (कुल 25,45,815 में से 22,94,122 स्टूडेंट) पास हुए हैं. प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.83 प्रतिशत लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement