Rajasthan 8th Board Result: सबसे पहले यहां जारी होंगे नतीजे, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Rajasthan 8th Board Result 2025: राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे शाम को जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में जानते हैं कि आखिर परीक्षा के रिजल्ट सबसे पहले किस वेबसाइट पर जारी होंगे.

Advertisement
राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मार्च को जारी किए जाएंगे. राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मार्च को जारी किए जाएंगे.

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (Rajasthan 8th Board Result 2025) आज जारी किए जाएंगे. परीक्षा के रिजल्ट शिक्षा विभागीय पंजीयक, बीकानेर (Rajasthan Board) की ओर से आधिकारिक वेबसाइट (Rajasthan Board Official Website) पर rajshaladarpan.nic.in पर जारी किए जाएंगे. राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स लंबे समय से परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षा के नतीजे जल्दी किए जा रहे हैं. पहले बताया जा रहा था कि 8वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 30 मई तक जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड 26 मार्च 2025 को ही नतीजे जारी कर देगा. 

Advertisement

परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियो ने हिस्सा लिया था और अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे सबसे पहले कहां जारी किए जाएंगे और किस लिंक के जरिए आप रिजल्ट घोषित होने के कुछ सेकेंड बाद ही रिजल्ट देख सकेंगे. 

यहां देखें LIVE रिजल्ट

क्या है रिजल्ट से जुड़ा अपडेट?

अगर रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय, बीकानेर ने 8वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है. परीक्षा के रिजल्ट जयपुर में जारी किए जाएंगे. परीक्षा रिजल्ट जयपुर के शिक्षा संकुल में पंतम ब्लॉक के सभागार में जारी होंगे. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और फिर बोर्ड अधिकारियों की ओर से परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

कितने बजे आएंगे रिजल्ट?

8वीं बोर्ड के नतीजे सोमवार यानी 26 मई को जारी किए जाएंगे और परीक्षा के रिजल्ट शाम 5 बजे जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड होंगे और आप रिजल्ट देख पाएंगे. 

कैसे देखना होगा रिजल्ट?

राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जारी किए जाएंगे. अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करें और इसके बाद होमपेज पर आपको रिजल्ट से जुड़ा लिंक देखने को मिलेगा. जहां क्लिक करने के बाद आपको रोल नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement