Advertisement

Rajasthan 8th Board Result LIVE: राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी, यहां देखें सबसे पहले अपने नतीजे

aajtak.in | 26 मई 2025, 5:52 PM IST

Rajasthan Board Class 8th Result 2025 Result Live Updates: राजस्थान शिक्षा विभाग पंजीयक कार्यालय, बीकानेर राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. rajshaladarpan.nic.in और rajpsp.nic.in पर रिजल्ट देखना होगा.

RBSE 8th Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

Rajasthan Board Class 8th Result 2025 Result Live Updates: राजस्थान शिक्षा विभाग पंजीयक कार्यालय, बीकानेर की ओर से 8वीं कक्षा (RBSE rajasthan board class 8th result)  का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नतीजे आज शाम 5 बजे बाद जारी किए गए. आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को शाम 5 बजे शिक्षा संकुल जयपुर में घोषित किया जाना था. परीक्षार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए कुछ देर इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद वेबसाइट पर लिंक अपलोड कर दिया गया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी वर्चुवल माध्यम से जुड़े थे. 

यह परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में आयाजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद आप राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर rajshaladarpan.nic.in और rajpsp.nic.in अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

यहां चेक कर सकते हैं परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा. RBSE कक्षा 8वीं परिणाम 2025' का चयन करना होगा, अपनी सीट संख्या दर्ज करनी होगी और फिर 'सबमिट' या 'परिणाम देखें' बटन पर क्लिक करना होगा. उनके अंक स्क्रीन पर दिखाई देंगे, आप रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं. 

इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
आरबीएसई कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 12 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जो 20 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.  पिछले साल, आरबीएसई कक्षा 8 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.72 प्रतिशत था. सरकारी स्कूल के लिए आरबीएसई का परिणाम 94.54 प्रतिशत था, जबकि निजी स्कूलों के लिए यह 97.38 प्रतिशत था.

इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
rajshaladarpan.nic.in, 
rajshaladarpan.rajasthan.gov.in 

5:52 PM (6 महीने पहले)

कैसे देखना होगा रिजल्ट

Posted by :- Mohit

रिजल्ट देखने के लिए आपको वेबसाइट पर रोल नंबर, जिले का नाम, Captcha आदि की जानकारी देनी होगी, जिसके बाद आप परीक्षा के रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा आप एप्लीकेशन नंबर, स्कूल कोड के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

5:48 PM (6 महीने पहले)

वेबसाइट पर एक्टिव हुआ लिंक

Posted by :- Mohit

5:29 PM (6 महीने पहले)

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी जानकारी

Posted by :- Mohit

 

5:24 PM (6 महीने पहले)

12,22,369 विद्यार्थी हुए पास

Posted by :- Mohit

लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, 12वीं कक्षा में इस बार 12,22,369 विद्यार्थी पास हुए हैं. 

Advertisement
5:23 PM (6 महीने पहले)

नतीजे हुए जारी

Posted by :- Mohit

बोर्ड की ओर से आठवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 

5:15 PM (6 महीने पहले)

वेबसाइट्स पर अभी आ रहा ये अपडेट

Posted by :- Mohit

5:11 PM (6 महीने पहले)

नहीं खुल रही वेबसाइट्स

Posted by :- Mohit

राजस्थान बोर्ड और शिक्षा विभागीय पंजीयक, बीकानेर से जुड़ी वेबसाइट्स खुलने में दिक्कत आ रही हैं. ऐसे में आप कुछ देर इंतजार करें और फिर रिजल्ट चेक कर लें. 

5:07 PM (6 महीने पहले)

वेबसाइट पर अभी लिंक नहीं हुआ एक्टिव

Posted by :- Mohit

आधिकारिक वेबसाइट पर अभी रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है, जो कुछ ही मिनटों में एक्टिव होगा. इसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

5:03 PM (6 महीने पहले)

राजस्थान बोर्ड का ट्वीट

Posted by :- Mohit

राजस्थान बोर्ड:- 8वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है.

 

Advertisement
4:59 PM (6 महीने पहले)

वेबसाइट ना खुले तो क्या करें?

Posted by :- Mohit

अगर बोर्ड की वेबसाइट खुलने में दिक्कत आती है तो आपको दूसरी आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च करना होगा. इसके लिंक ऊपर दिए गए हैं, जहां क्लिक कर आप रिजल्ट देख सकते हैं.  

4:58 PM (6 महीने पहले)

How to Check Rajasthan Board 8th Result 2025: यहां देखें तरीका

Posted by :- Radha

स्टेप 1: सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'Class 8th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर-जिला या रोल नंबर-जन्म तिथि दर्ज करके कैप्चा कोड डालें. 
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 5: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
 

4:56 PM (6 महीने पहले)

बस थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Radha

राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे. छात्र अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकेंगे.

4:51 PM (6 महीने पहले)

पहले कैसा रहा था रिजल्ट

Posted by :- Mohit

अगर पिछले सालों के रिजल्ट की बात करें तो साल 2024 में 95.72% स्टूडेंट पास हुए थे. इससे पहले 2023 में 94.50%, 2022 में 95.50%, 2021 में 99.97%, 2020 में 91.96% बच्चे पास हुए थे.

4:48 PM (6 महीने पहले)

कुछ ही देर में शुरू होगा कार्यक्रम

Posted by :- Mohit

जयपुर शिक्षा संकुल में कुछ ही देर में रिजल्ट घोषित होने का कार्यक्रम शुरू होने वाला है, जिसमें बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही शिक्षा मंक्षी मदन दिलावर वीडियो के जरिए जुड़ेंगे, जिसमें नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.

Advertisement
4:37 PM (6 महीने पहले)

बस कुछ मिनट और...

Posted by :- Mohit

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8) परीक्षा 2025 के स्टूडेंट्स को बस थोड़ी ही देर इंतजार करना है, जिसका रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है.

4:17 PM (6 महीने पहले)

शिक्षा विभाग ने भी दी ये जानकारी

Posted by :- Mohit

 

4:07 PM (6 महीने पहले)

5वीं के नतीजे नहीं होंगे जारी

Posted by :- Mohit

राजस्थान बोर्ड की ओर से हर साल 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी किए जाते हैं, लेकिन इस बार सिर्फ 8वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट ही जारी किए जाएंगे. 8वीं के बाद अभी राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा और 5वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होना बाकी है. 

3:55 PM (6 महीने पहले)

फोन पर कैसे देखें अपना रिजल्ट

Posted by :- Mohit

आप फोन के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आप फोन पर आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in खोल सकते हैं. यहां मांगी गई जानकारी भरकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर लें.

Advertisement
3:32 PM (6 महीने पहले)
3:30 PM (6 महीने पहले)

वेबसाइट पर एक्विट होने वाला है लिंक

Posted by :- Mohit

3:21 PM (6 महीने पहले)

कब हुई परीक्षा?

Posted by :- Mohit

शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक की ओर से आठवीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. अब करीब 50-55 दिन बाद परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. 
 

3:06 PM (6 महीने पहले)

कुछ ही देर में आने वाला है रिजल्ट

Posted by :- Mohit

अगर रिजल्ट की ताजा अपडेट की बात करें तो परीक्षा के नतीजे कुछ ही देर बाद वेबसाइट पर दिखने लगेंगे. अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना एडमिट कार्ड अपने साथ रख लें, जिसमें रोल नंबर आदि की जानकारी लिखी होती है. 

2:53 PM (6 महीने पहले)

मार्कशीट पर डिटेल्स क्रॉस चेक कर लें

Posted by :- Radha

छात्रों को सलाह है कि वे अपनी मार्कशीट अपने पास जरूर सेव कर लें. अपने रिजल्‍ट प्राप्त करने के बाद, छात्रों को मार्कशीट पर सभी डिटेल्‍स को क्रॉस-चेक करना होगा.

Advertisement
2:32 PM (6 महीने पहले)

How to Check Rajasthan Board 8th Result 2025: यहां देखें तरीका

Posted by :- Radha

स्टेप 1: सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'Class 8th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर-जिला या रोल नंबर-जन्म तिथि दर्ज करके कैप्चा कोड डालें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

2:22 PM (6 महीने पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Radha

आपको बता दें कि शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय, बीकानेर ने 8वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है. परीक्षा के रिजल्ट जयपुर में जारी किए जाएंगे. परीक्षा रिजल्ट जयपुर के शिक्षा संकुल में पंतम ब्लॉक के सभागार में जारी होंगे. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और फिर बोर्ड अधिकारियों की ओर से परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे.

2:19 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board 8th Result 2024: मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स

Posted by :- Radha

राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद उस पर नीचे बताई गई डिटेल्स जरूर चेक करें.

स्टूडेंट का नाम
रोल नंबर
जिस विषय में परीक्षा दी
पिता का नाम
माता का नाम
जन्म तिथि
स्कूल का नाम
प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
कुल ग्रेड
 

1:58 PM (6 महीने पहले)

मूल मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

Posted by :- Radha

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा के बाद उम्मीदवार अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. जबकि, प्रोविजनल मार्कशीट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है. बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की थी. इन परीक्षाओं में राज्य भर से लगभग 14 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 

1:38 PM (6 महीने पहले)

यहां चेक करें पिछले 5 साल का कुल पास प्रतिशत

Posted by :- Radha

पिछले 5 वर्षों का वर्षवार आरबीएसई कक्षा 8 उत्तीर्ण प्रतिशत इस प्रकार है-
2024: 95.72%
2023: 94.50%
2022: 95.50%
2021: 99.97%
2020: 91.96%

Advertisement
1:32 PM (6 महीने पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी परिणामों की घोषणा

Posted by :- Radha

रिजल्‍ट की घोषणा विभाग के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से की जाएगी. मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in result पर लाइव हो जाएगा.

1:28 PM (6 महीने पहले)

शाम 5 बजे से रिजल्‍ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा लाइव

Posted by :- Radha

आरबीएसई कक्षा 8वीं की परीक्षा में लगभग 12.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं जिनका रिजल्‍ट आज 5 बजे घोषित किया जाएगा. स्‍टूडेंट्स को अपने एग्‍जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक करना होगा. रिजल्‍ट का लिंक शाम 5 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव होगा. छात्रों की मार्कशीट पर स्‍टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर, विषय का नाम आदि शामिल होगा. कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत बोर्ड अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा. 

1:14 PM (6 महीने पहले)

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?

Posted by :- Radha

पिछले साल कक्षा 8वीं की परीक्षा में 12.5 लाख शामिल हुए थे. जिनमें से 95.72% छात्रों ने सफलता प्राप्त किया था. इस बार भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है. 

12:54 PM (6 महीने पहले)

RBSE 8th Result 2025 Live: इस बार 12 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

Posted by :- Radha

आपको बता दें कि इस बार 8वीं की परीक्षा में कुल 12.64 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.आज लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा के बाद उम्मीदवार अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. जबकि, प्रोविजनल मार्कशीट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है. 

12:29 PM (6 महीने पहले)

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर 

Posted by :- Radha

आरबीएसई कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. यदि कोई छात्र दो से अधिक विषयों में 33% से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे फेल माना जाएगा और उसे फिर से उसी क्लास में पढ़ाई करनी होगी. 

Advertisement
11:44 AM (6 महीने पहले)

How to Check Rajasthan Board  8th Result: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Radha
  •  स्टेप 1: राजस्थान बोर्ड 8वीं क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जारी किए जाएंगे. 
  • स्टेप 2: सबसे पहले आपको होम पेज पर जाना होगा.
  • स्टेप 3: वहां आपको RBSE Class 8th Result 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.  
  • स्टेप 3: सभी डिटेल्स दर्ज करें. 
  • स्टेप 4: कैप्चा कोड भरकर "Search" बटन पर क्लिक करें. 
  • स्टेप 5: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर, डाउनलोड कर लें. 
11:37 AM (6 महीने पहले)

पिछले साल 30 मई को जारी हुआ था रिजल्ट

Posted by :- Radha

आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की थीं. पिछले साल, 2024 में 8वीं के परिणाम 30 मई को दोपहर 12:30 बजे जारी किए गए थे, जिसमें कक्षा 8वीं का 95.72% रहा था. पिछले साल कक्षा 8वीं में कुल 12.50 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, और 95.72% उत्तीर्ण हुए थे. इस साल भी उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत की उम्मीद है.