जानें किस देश में कितने दिन चलता है चुनाव प्रचार...

डेढ़ साल के प्रचार के बाद अमेरिकी चुनाव अखिरकार खत्म हो गया. जानें, किस देश में कितने दिन तक चुनाव प्रचार चलता है...

Advertisement
चुनावी प्रक्रिया चुनावी प्रक्रिया

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

पिछले करीब डेढ़ साल से अमेरिकी चुनाव चर्चा में था. 2016 में हुए इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप खड़े थे और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से हिलेरी क्लिंटन. डेढ़ साल दोनों ने अमेरिका में अपना खूब प्रचार किया और आखिरकार ट्रंप विजेता के रूप में उभरें.

अमेरिका का इलेक्शन भारत के चुनाव प्रक्रिया से बिल्कुल अलग होता है. सिर्फ भारत ही नहीं सभी देशों में चुनाव की अपनी अलग प्रक्रिया होती है.

Advertisement

तीन शादियां और आधा दर्जन गर्लफ्रेंड्स हैं डोनाल्‍ड ट्रंप की

1. फ्रांस में चुनावी अभियान 2 हफ्ते से ज्यादा नहीं चलना चाहिए.
2. सिंगापुर में चुनाव खत्म होने न्यूनतम अवधि 9 दिन है.

3. अर्जेंटीना में चुनावी विज्ञापन 60 दिन पहले जारी होना चाहिए. विज्ञापन जारी होने के 25 दिन बाद से चुनावी अभियान शुरू हो जाना चाहिए.
4. जापान में 12 दिन में चुनावी अभियान खत्म हे जाना चाहिए.


सौजन्य: न्यूजफ्लिक्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement