JAC 12th Art result: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का कल आएगा परिणाम, यहां देख सकेंगे रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 12वीं बोर्ड के कला संकाय का रिजल्ट 5 जून गुरुवार को दोपहर दो बजे जारी हो जाएगा. यहां बताया गया है कि परीक्षार्थी कहां और कैसे अपना रिजल्ट देख सकते हैं. नीचे इसका डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है.

Advertisement
झारखंड 12वीं बोर्ड कला संकाय का रिजल्ट जल्द झारखंड 12वीं बोर्ड कला संकाय का रिजल्ट जल्द

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

झारखंड बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 31 मई को ही जारी हो चुका है. वहीं कला संकाय का परिणाम आने वाला है. हजारों छात्र-छात्रा और अभिभावकों को बेसब्री से इसका इंतजार है. इसी बीच झारखंड अधविद्य परिषद (JAC) ने कला संकाय के रिजल्ट जारी होने की तिथि घोषित कर दी है. 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 12वीं बोर्ड के कला संकाय का परिणाम जारी होने की तिथि और समय दोनों की जानकारी दी है. 5 जून 2025 को दोपहर 2 बजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट आ जाएगा. दोपहर 2.15 बजे के बाद वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी अपने अंक चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

यहां देखें 12वीं कला संकाय का रिजल्ट
जैक बोर्ड 12वीं कला संकाय का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://jacresults.com जारी हो जाएगा. यहां जाकर छात्र-छात्रा अपने रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डीजीलॉकर https://results.digilocker.gov.in पर क्लिक करके भी परिणाम देख सकते हैं. 

Aajtak.in पर भी डायरेक्ट लिंक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 12वीं कला संकाय का रिजल्ट देखने के लिए Aajtak.in पर भी इसका डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर परीक्षार्थी और अभिभावक देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Aajtak.in पर जारी हुआ झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक

JAC 12th Result on Aajtak.in
स्टेप 1: सबसे पहले Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' या 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4:  होम स्क्रीन पर 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

Advertisement

Direct link - झारखंड बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement