Aajtak.in पर जारी हुआ झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक

JAC Board 12th Result 2025 Today: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा का परिणाम देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. इसके अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
JAC Board 12th Result 2025 Today JAC Board 12th Result 2025 Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

JAC Board 12th Result 2025 Today: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से आज सुबह 11:30 बजे झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र Aajtak.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 98,634 स्टूडेंट्स में से 78,186 ने परीक्षा दी और 79.26% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतशित पिछली बार से 7% ज्यादा रहा है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 22,066 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे जिनमें से 20,285 पास हुए हैं.

Advertisement

12वीं के नतीजे, स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेने ने घोषित किए. इस मौके पर सचिव भी मौजूद रहे. पिछले साल 2024 में बोर्ड की तरफ से 12वीं के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किए गए थे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर भी जा सकते हैं. 

JAC 12th Science Toppers List: गोविंदपुर की अंकिता ने 477 नंबर लाकर किया टॉप

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में टॉप 10 रैंक में 31 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है. राजकीयकृत +2 हाई स्कूल, गोविंदपुर की छात्रा अंकिता दत्ता ने 500 में 477 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप (साइंस स्ट्रीम में) किया है. नोवामुंडी इंटर कॉलेज नोवामुंडी स्कूल की छात्र अंकित कुमार शाह ने 476 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं किशोर कुमार, जगन्नाथ सिंह चौधरी और हिमांशु कुमार ने 474 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement

JAC 12th Result 2025 Direct Link

JAC 12th Result on Aajtak.in: नीचे दिए गए लिंक से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' या 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4:  होम स्क्रीन पर 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

रिजल्ट के साथ जारी हुई टॉपर्स लिस्ट 
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी किए गए हैं. 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के ऑडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे जारी किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन और सचिव शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11:30 बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन छात्र अपना रिजल्ट एक घंटे बाद 12:30 बजे जारी किए जाएंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकेंगे.

3.5 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार झारखंड 12वीं की परीक्षा में करीब 3.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र शामिल हुए थे. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 से 20 मार्च तक हुईं थी. 

Advertisement

पिछले साल इतना रहा था पास प्रतिशत
पिछले साल झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा था. साइंस का पास प्रतिशत 72.70%, आर्ट्स का 93.16% और कॉमर्स का 90.60% रहा था. जिन छात्रों ने इस साल इंटर बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट झारखंड बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र जेएसी 12वीं रिजल्ट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर 
इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक  लाने होंगे. अगर आपको किसी विषय में 33 फीसदी नंबर नहीं आते हैं तो आप जुलाई, 2025 में होने वाली पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) में शामिल हो सकते हैं. पूरक परीक्षा के परिणाम अगस्त या सितंबर में घोषित होने की उम्मीद है.

ऐसे चेक करें JAC 10वीं रिजल्ट 2025
1. JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध JAC 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
6. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement