CBSE 12 result: कॉपी जांचने में हुई बड़ी चूक, 90 की जगह मैथ्स में दिए 42 नंबर

दिल्ली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 12वीं के नतीजों में गड़बड़ी होने की जानकारी सामने आ रही है...पढ़ें क्या है पूरी खबर...

Advertisement
प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

अगर आप सीबीएसई 12वीं के परिणामों से संतुष्ट नहीं है और आपको अपने अनुमान के अनुसार मार्क्स नहीं मिले हैं तो संभव है कि आपके अंकों की गिनती लगत हुई है. दिल्ली में ऐसे कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजों में गड़बड़ी होने की जानकारी सामने आ रही है.

एक करोड़ पौधे लगाने वाले को लोग कहते थे 'पागल', मिला पद्मश्री

Advertisement

खबर के मुताबिक दिल्ली की छात्रा सोनाली के 12वीं परीक्षा के नतीजे सामने आने पर उसने दोबारा कॉपी जांचने के लिए अपील की. पहली जांच में मैथ्स में उसे सिर्फ 68 अंक मिले जबकि बाकी विषय में उसका प्रदर्शन 90 अंक से ज्यादा का रहा. जब मैथ्स की कॉपी दोबारा चेक हुई थी तो उसके अंक 95 पर पहुंच गए. ऐसे ही एक और छात्रा समीक्षा शर्मा ने भी दोबारा कॉपी जांचने की अपील की और जांच में उसके अंक भी 42 से बढ़कर 90 पर पहुंच गए. कई और छात्रों के अंकों में भी दोबारा कॉपी चेक होने पर इजाफा हो गया है. खबरों की मानें तो इस बार सीबीएसई को दोबारा कॉपी जांचने की काफी अर्जी मिली हैं जो अभूतपूर्व हैं.

हाथ नहीं, पैरों से पेंटिंग बनाकर बनाई पहचान

Advertisement

वहीं मुंबई के एक छात्र जिसने 80 फीसदी अंक हासिल किया है, उसे मैथ्स में सिर्फ 50 अंक ही मिले हैं. कॉपी जब री-चेक कराई गई तो नंबर रिवाइज होकर 90 हो गए.

#FathersDay: बेटा बना IAS, पिता ने रिक्शा चलाकर कराई थी UPSC की तैयारी

सीबीएसई ने भी माना कि इस बार री-चेकिंग के लिए आने वाल कॉपी में इजाफा हुआ है. पर क्या ऐसा हर छात्र कर पाता है. सीबीएसई की लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement