एक करोड़ पौधे लगाने वाले को लोग कहते थे 'पागल', मिला पद्मश्री

अपना पूरा जीवन पौधे लगाने में जिसने समर्पित कर दिया, अब उन्‍हें केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्‍मानित किया है. जानिए इस व्‍यक्ति के बारे में...

Advertisement
रमैया रमैया

अपना पूरा जीवन पौधे लगाने में जिसने समर्पित कर दिया, अब उन्‍हें केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्‍मानित किया है. जानिए इस व्‍यक्ति के बारे में...

इस बार के पद्मश्री अवॉर्ड खास हैं. जिन लोगों को ये सम्‍मान दिया गया उनमें 70 साल के एक ऐसे बुजुर्ग हैं, जिन्‍होंने 1 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले लोग उन्‍हें 'पागल' कहते थे, लेकिन आज उनकी अहमियत पूरी दुनिया ने जानी है. जी हां, ऐसे ही प्रेरणादायी व्‍यक्तित्‍व के स्‍वामी हैं रमैया दरिपल्‍ली.

Advertisement

मुर्दाघरों के बाहर घूमना इस लड़की का 'बिजनेस'

रमैया, तेलंगाना के खमाम जिले के रेड्डीपल्‍ली गांव के रहने वाले हैं. रमैया अब तक एक करोड़ से अधिक पौधे लगा चुके हैं और अब भी लगाते ही जा रहे हैं. पेड़-पौधे उनकी जिंदगी हैं पर कभी ये जुनून उनके लिए परेशानी का सबब बन गया था. एक समय ऐसा भी था जब लोगों ने उन्‍हें 'पागल' कहना शुरू कर दिया था. आज वही लोग उनका गुणगान करते नहीं थक रहे.

बच्‍चों की तरह पालते हैं पौधों को

पेड़ों के प्रति उनका प्रेम ऐसा है कि अगर उनका लगाया कोई पेड़ सूख जाए तो उन्‍हें लगता है मानो उनकी जान निकल गई हो. इसलिए वे जो भी पौधा लगाते हैं उसे बच्‍चे की तरह पालते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रमैया ने अपनी तीन एकड़ जमीन इसलिए बेच दी थी जिससे वे उन पैसों से बीज और पौधे खरीद सकें.

Advertisement

पढ़ाई में भी अव्‍वल हैं दंगल गर्ल जायरा वसीम

पेड़ों के प्रति दीवानगी

देश के सर्वोच्‍च सम्‍मानों में से एक पद्मश्री पाने वाले रमैया केवल दसवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं. पर अगर उन्‍हें पौधों से सबंधित कोई भी किताब मिल जाए तो उसे पूरा पढ़ते हैं. बता दें कि उन्‍हें एकेडमी ऑफ यूनिव‍र्सल ग्‍लोबल पीस ने डॉक्‍टरेट की उपाधि दी है. उनके इलाके में उन्हें ‘Tree Man’ के नाम से भी जाना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement