WBJEE Result Declared: पश्चिम बंगाल जेईई का परिणाम घोषित, किंगशुक पात्रा बने टॉपर, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

West Bengal JEE 2024 Result Out: जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2024) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आज शाम 4 बजे के बाद WBJEE की आधिकारिक वेबसाइट wbjee.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है, लेकिन साइट पर रिजल्ट का लिंक 4 बजे एक्टिव होगा. रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं.

Advertisement
WBJEE Result Download Link WBJEE Result Download Link

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

WBJEE Result 2024: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशंस बोर्ड (WBJEEB) ने आज (06 जून) पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) के नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी है. डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के अध्यक्ष मलयेंदु साहा ने घोषणा की है कि बांकुरा जिला स्कूल के किंगशुक पात्रा ने डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा में टॉप किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल परीक्षा दी है, वह अपना परिणाम  wbjeeb.nic.in/wbjee शाम 4 बजे के बाद वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक 4 बजे के बाद ही एक्टिव किया जाएगा. मार्कशीट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. 

Advertisement

स्कोरकार्ड देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • जिन स्टूडेंट्स ने पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 दिया है, वे अपना स्कोर जानने लिए WBJEEB के आधिकारिक पोर्टल, wbjeeb.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद छात्र-छात्राओं को WBJEE सेक्शन पर क्लिक करना होगा. 
  • इस सेक्शन के होम पेज पर दिए गए करेंट ईवेंट्स सेक्शन में आपको लिंक दिखाई देगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद छात्र-छात्राएं अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.
  • लॉग‍िन करने के बाद आपका रिपोर्टकार्ड सामने खुलकर आ जाएगा. 
  • अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें.

Direct Link to Check West Bengal JEE Result 2024

28 अप्रैल को हुई थी परीक्षा

बता दें कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों, स्व-वित्तपोषित तकनीकी शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले इंजीनियरिंग एवं तकनीकी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स को वेस्ट बंगाल का जेईई एग्जाम क्लियर करना होता है. इस साल यह एग्जाम 28 अप्रैल को आयोजित किया गया था. जिसके बाद आंसर-की 7 मई को जारी की गई है, जिसमें आपत्तियां उठाने का समय 9 मई तक था. आखिरी आंसर-की 22 मई को जारी की गई थी. इस बार उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 24 मई तक स्वीकार किया था. अब आज फाइनल रिजल्ट आउट कर दिया गया है.

Advertisement

PDF देखें

पिछले साल ऐसा रहा था वेस्ट बंगाल जेईई का रिजल्ट

साल 2023 में पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा में इस साल कुल 1 लाख 24 हजार 999 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 96 हजार 913 उम्मीदवार पास हुए थे. जिनमें 51 हजार 345 राज्य बोर्ड के छात्र थे. WBJEE-2023 में सीबीएसई बोर्ड के रूबी पार्क स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एमडी साहिल अख्तर ने पहला स्थान हासिल किया था. कोलकाता के स्कूल से सोहम दास ने दूसरा स्थान हासिल किया था. वहीं, तीसरा स्थान महिला प्रत्याशी सारा मुखर्जी ने हासिल किया था. वह दुर्गापुर से हैं और बांकुरा बंगला विद्यालय में पढ़ी हैं, जो उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय की पश्चिम बंगाल परिषद से संबद्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement