UPSC CAPF AC Result 2023 Direct Link: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सीएपीएफ (एसी) लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं. यूपीएससी सीएपीएफ (एसी) परीक्षा 2023 6 अगस्त को आयोजित की गई थी.
लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. इससे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन यूपीएससी डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (UPSC DAF) भरना जरूरी होगा. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UPSC CAPF AC Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Written Result: Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यूपीएससी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस पीडीएफ में Ctrl+F टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'जिन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में योग्य घोषित किया गया है, उन्हें समर्थन में प्रासंगिक प्रमाणपत्रों / दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करने के साथ-साथ विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) ऑनलाइन भरने से पहले वेबसाइट के संबंधित पृष्ठ पर खुद को पंजीकृत कराना आवश्यक है. आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in के माध्यम से उनकी पात्रता, आरक्षण का दावा आदि. ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र उचित समय पर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.'
UPSC CAPF AC Result 2023 Direct Link
बता दें कि नोडल प्राधिकरण, आईटीबीपी, उन उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र जारी करेगा जिन्होंने पीएसटी/पीईटी और एमएसटी के लिए उपस्थित होने के लिए अपने विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in