UP Board Toppers: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं में अव्वल रहीं छोटे किसानों की बेटियां, जिले में किया टॉप

UP Board 10th, 12th District Toppers: यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) का पासिंग पर्सेंटेज 88.18% रहा जबकि इंटरमीडिएट में 85.33% स्टूडेंट्स पास हुए. इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

Advertisement
up board toppers in amroha: दाईं ओर 12वीं जिला टॉपर दृष्टि पाल और बाईं ओर 10वीं जिला टॉपर नूतन यादव की तस्वीर up board toppers in amroha: दाईं ओर 12वीं जिला टॉपर दृष्टि पाल और बाईं ओर 10वीं जिला टॉपर नूतन यादव की तस्वीर

बी एस आर्य

  • अमरोहा,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • यूपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा
  • 10वीं, 12वीं में अमरोहा की बेटियों ने मारी बाजी

UP Board 10th, 12th Toppers News: किसी ने सच ही कहा है उड़ान के लिए हौसले की जरूरत होती है पंख तो लग ही जाते हैं. ऐसा ही कुछ अमरोहा के छोटे-छोटे किसानों की बेटियों ने इस कहावत को सार्थक करके दिखा दिया है. यूपी बोर्ड ने शनिवार, 18 जून को हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटर (कक्षा 12वीं) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.  हाईस्कूल का पास पर्सेंटेज 88.18% रहा जबकि इंटरमीडिएट में 85.33% स्टूडेंट्स पास हुए. इंटर और हाईस्कूल में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है. UP Board Result 2022 जारी होते ही अमरोहा जिले के भारत माता इंटर कॉलेज का नाम सबसे ऊपर हो गया. अमरोहा जिले के दोनों (हाई स्कूल और इंटर) टॉपर भारत माता इंटर कॉलेज की लड़कियां हैं और दोनों ही छोटे किसानों के गरीब परिवार की बेटियां हैं.

Advertisement

हाई स्कूल में 94.50% के साथ बनीं जिला टॉपर
हाई स्कूल में जनपद अमरोहा में भारत माता इंटर कॉलेज डांई डेरा की नूतन यादव ने 567 अंक प्राप्त कर 94.50 प्रतिशत अंक हासिल किए और पूरे जिले (अमरोहा) में टॉप किया. हाई स्कूल में जिले भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली नूतन यादव के पिता महज कुछ एकड़ जमीन के किसान हैं.

नूतन यादव ने हाई स्कूल में 567 अंक प्राप्त कर 94.50 प्रतिशत अंक हासिल किए.

सात बहन भाइयों में नूतन तीसरे नंबर की हैं. नूतन की दो बहनें पहले ही बीएससी करके कोचिंग ले रही हैं तो नूतन भी छुट्टियों में अपनी बहनों के साथ एसएससी कोचिंग ले रही हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित होते ही जब अचानक कॉलेज से फोन पर जिले भर में प्रथम स्थान हासिल करने की खबर मिली तो स्कूल का रुख कर लिया. स्कूल पहुंची तो अध्यापकों से लेकर परिजनों में चारों तरफ खुशियां ही खुशियां नजर आईं.

Advertisement

इंटर में 89.80% के साथ दृष्टि पाल ने पूरे जिले में किया टॉप
जनपद अमरोहा में भारत माता इंटर कॉलेज डांई डेरा की ही दृष्टि पाल ने 449 अंक प्राप्त कर 89.80% के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया. दृष्टि भी छोटे से किसान की बेटी हैं और सपना बड़ा है. दृष्टि आईएएस बनने का सपना देख रही है जिसे हासिल करना उनका लक्ष्य है.

दृष्टि पाल ने 449 अंक प्राप्त कर 89.80% के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया.

दृष्टि पाल के पिता एक छोटे किसान हैं और उनकी माता हाउसवाइफ हैं. माता और पिता दोनों की शैक्षिक योग्यता बहुत कम लेकिन इसके बावजूद दृष्टि पाल ने जिले भर में प्रथम स्थान हासिल करके दूसरे बच्चों को मेहनत और लगन के चलते मुकाम हासिल करने की प्रेरण दी.

10वीं में छठा और 12वीं में पांचवें स्थान पर रहा अमरोहा
फिलहाल दोनों किसानों की बेटियों ने जिले भर में प्रथम स्थान हासिल करके अपने परिवारों से लेकर स्कूल कॉलेज का मान तो बढ़ाया ही है, जिले भर के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है. जिलेवार उत्तर प्रदेश में पासिंग छात्रों के प्रतिशत में हाई स्कूल की परीक्षा के परिणाम में अमरोहा ने छठा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, इंटर की परीक्षा के परिणाम में अमरोहा के पासिंग प्रतिशत में पांचवा स्थान रहा.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई हैं. बाकायदा प्रश्न पत्र खोलने के लिए पहले से टीम का गठन किया गया था. बाद में कॉलेज प्रशासन और बच्चों की लगन और मेहनत को श्रेय दिया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement