UP Board Result 2025: 10वीं में 21 तो 12वीं में 19 जेलों का रिजल्ट रहा 100%, आगरा में सबसे ज्यादा कैदी पास

UP Board Result 2025: यूपी में 21 जेल ऐसी हैं जहां से 10वीं की परीक्षा देने वाले सभी कैदी पास हुए हैं और 19 जेलों के सभी कैदियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. 10वीं में सबसे ज्यादा आगरा की जेल में 17 में से 17 कैदी पास हुए हैं.

Advertisement
जेल कैदियों का यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी (सांकेतिक तस्वीर) जेल कैदियों का यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

UP Board 10th, 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएटट (12वीं) वार्षिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों की जेलों में बंद कैदियों ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी. कई जेलों का पास प्रतिशत 100% रहा है.

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं जेल कैदियों का रिजल्ट

यूपी में 21 जेल ऐसी हैं जहां से 10वीं की परीक्षा देने वाले सभी कैदी पास हुए हैं और 19 जेलों के सभी कैदियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. 10वीं में सबसे ज्यादा आगरा की जेल में 17 में से 17 कैदी पास हुए हैं. इसके बाद, बरेली में 9 मे से 9, लखनऊ में 8 में से 8 और अलीगढ़, मेरठ, सीतापुर, हरदोई,कानपुर नगर और प्रयागराज में दो-दो कैदियों ने परीक्षा थी और सभी पास हुए हैं. 

UP Board Result 2025 Latest Updates

यूपी बोर्ड 12वीं जेल कैदियों का रिजल्ट

वहीं इंटर रिजल्ट की बात करें तो सबसे ज्यादा वाराणसी जनपद की जेल में बंद 10 में से 10 कैदी पास हुए हैं. इसके बाद कानपुर नगर में 7 में से 7 कैदी पास हुए हैं यानी 100% रिजल्ट.

Advertisement

बता दें कि इस साल कुल 32 जनपदों की जेलों में बंद कैदियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. विभिन्न जेलों में कुल 94 कैदियों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा दी थी जिनमें से 91 पास हुए हैं यानी ओवर पास प्रतिशत 96.81 रहा है. वहीं इस साल कुल 105 कैदी परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी जिनमें से 91 पास हुए हैं और ओवरऑल पास प्रतिशत 86.67% रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement