UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड रिजल्‍ट कब और कहां होंगे जारी? ये है ताजा अपडेट

UP Board 10th, 12th Result 2023 Date Update: परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट का इंतजार अब जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है. कॉपियों का मूल्‍यांकन 31 मार्च को पूरा हो गया है और अब बोर्ड मेरिट तैयार कर रहा है. छात्रों का रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो सकता है. रिजल्‍ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर की जाएगी.

Advertisement
UP Board 10th 12th Result 2023 Update UP Board 10th 12th Result 2023 Update

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

UP Board 10th, 12th Result 2023 When and Where to Download: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट का इंतजार अब जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है. कॉपियों का मूल्‍यांकन 31 मार्च को पूरा हो गया है और अब बोर्ड मेरिट तैयार कर रहा है. छात्रों का रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो सकता है. रिजल्‍ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर की जाएगी.

Advertisement

यहां कर पाएंगे डाउनलोड
रिजल्‍ट की घोषणा के बाद छात्रों की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर जारी कर दी जाएगी. छात्रों को अपने एग्‍जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. छात्रों की सहूलियत के लिए रिजल्‍ट aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स नीचे दिए लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट आसानी से पा सकेंगे.

UP Board 10th, 12th Result 2023: Direct Link to Download

UP Board Result 2023: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: ऊपर दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाएं और 10वीं या 12वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 2: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 3: आपकी मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुलकर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर दें.
स्‍टेप 4: अपनी मार्कशीट की एक कॉपी अपने पास निकालकर रख लें.

Advertisement

बोर्ड ने बनाया ये रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की कापियों की चेकिंग 01 अप्रैल तक पूरी होनी निर्धारित की गई थी. मूल्यांकन 18 मार्च को शुरू हुआ था पर बोर्ड ने एक दिन पहले यानी 31 मार्च को ही कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया. इस वर्ष बोर्ड के नए प्रशिक्षण माड्यूल ने भी मूल्यांकन कार्य को जल्द कराने में परीक्षकों को सहूलियत दी और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कारगर रही.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement