UP Board Result 2024: मोबाइल से भी तुरंत चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ये है तरीका

UP Board Result on Mobile: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे. वेबसाइट क्रैश होने या इंटरनेट ना चलने की स्थिति में छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका-

Advertisement
UP Board 10th-12th Result on Mobile UP Board 10th-12th Result on Mobile

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

UP Board Result 10th-12th Result on Mobile: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज (20 अप्रैल) कक्षा 10वीं और 12वीं की नतीजे जारी करने जा रहा है. जिन छात्रों ने इस साल यूपी बोर्ड कीपरीक्षाएं दी हैं, उन्हें अपने परिणामों का कुछ घंटे और इंतजार करना होगा. रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे यूपी के प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये की जाएगी. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद, छात्र अपना परिणाम upmsp की आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा भी रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड ने कई ऑप्शन दिए हैं.

Advertisement

बोर्ड की वेहसाइट क्रैश हुई तो क्या करें?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का परिणाम आधकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा होते ही सभी छात्र एक साथ अपना परिणाम चेक करेंगे, ऐसे में हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश होने की संभवना है, ऐसी स्थिति में आप एसएमएस की सेवा का उपयोग कर सकते हैं. या फिर अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां नेटवर्क की समस्या है और आप वेबसाइट पर लॉगिन कर पाने में असमर्थ हैं तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर आप तुरंत अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

UP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

UP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

SMS के जरिये चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

Advertisement

फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “यूपी10” या “यूपी12” लिखकर 56263 पर भेज दें. आपकी तरफ से मैसेज सेंड होते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा. 

डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट:

स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें. 
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें. 
स्टेप 4: अब यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां 10वीं (हाई स्कूल) या 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड मार्कशीट खुल जाएगी.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement