TN 12th Result 2021: तमिलनाडु 12वीं के परिणाम 2021 आज सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) द्वारा आज घोषित किए गए हैं. टीएन एचएससी परिणाम 2021 में 99.79 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. 2021 में, 8,18,129 छात्रों ने TN HSC बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर कराया था. इनमें से 1,656 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे थे और 8,16,473 छात्र पास हो गए हैं.
सभी उम्मीदवार जो तमिलनाडु एचएसई कक्षा 12वीं 2020-2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटों tnresults .nic.in और dge.tn.nic.in पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं. बता दें कि तमिलनाडु में देश में कोविड -19 महामारी के कारण कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 8 लाख छात्र तमिलनाडु एचएसई कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
TN 12वीं रिजल्ट 2021: तमिलनाडु HSE कक्षा 12वीं का परिणाम ऐसे करें चेक
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी tnresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, 'HSE (+2) 2020-2021 Results' लिंक पर क्लिक करें.
- आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा.
- रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
- सबमिट पर क्लिक करें
- आपका 'TN 12वीं परिणाम 2021' आपके सामने होगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
इस वर्ष वैकल्पिक मूल्यांकन स्कीम के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. तमिलनाडु सरकार ने 2021 में कक्षा 12 के बोर्ड परिणामों के लिए 50:20:30 के फार्मूले का पालन करने का निर्णय लिया है.
aajtak.in