SEBA Assam HSLC 10th Result 2024 Declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) ने 10वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र असम एचएसएलसी (10वीं) परीक्षा में बैठे थे, वे असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर अपना परिणाम (Assam 10th Result 2024) देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के के लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा.
जानिए कैसे रहा असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?
असम बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के लिए इस बार 425966 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 419078 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे थे. असम हाईस्कूल रिजल्ट में 105873 छात्रों ने 1st डिवीजन, 150764 छात्रों ने 2nd डिवीजन और 60680 छात्रों ने 3rd डिवीजन से पास हुए हैं. इस साल असम 10वीं बोर्ड परीक्षा में 317317 छात्र पास हुए हैं. छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 75.7% रहा है, जबकि पिछले साल 72.6% छात्र पास हुए थे.
SEBA Assam HSLC 10th Result 2024 Direct Link
लड़कियों के मुकाबले लड़कों का रिजल्ट रहा बेहतर
इस साल 145263 लड़के और 172046 लड़कियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है, जबकि 8 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 77.3% और लड़कियों का पास प्रतिशत 74.4% रहा है. अभी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
How to Check SEBA Assam HSLC 10th Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org याresultassam.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'High School Leaving Certificate Examination (HSLC) Results 2024, Assam, SEBA' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपकी ऑनलाइन मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: असम 10वीं रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
SEBA Assam HSLC 10th Result 2024: इन टॉप 10 जिलों का रहा सबसे अच्छा रिजल्ट
बता दें कि SEBA ने मैट्रिक परीक्षा 12 फरवरी से आयोजित की और 13 मार्च को ऑफ़लाइन मोड में समाप्त हुई. असम बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 415324 छात्र SEBA मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, जो 913 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की गई थी.
aajtak.in