MSBSHSE Maharashtra SSC Class 10th Result 2022 (महाराष्ट्र SSC निकालपत्रक 2022): महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ( MSBSHSE) आज, 17 जून को महाराष्ट्र एसएससी (10वीं क्लास) बोर्ड एग्जाम 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल कुल 96.94 प्रतिशत छात्रों ने एसएससी बोर्ड परीक्षा पास की है. लड़कियों ने 97.96 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल कर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 96.06% रहा है.
जो छात्र मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित हुई महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब aajtak.in पर अपनी डिजिटल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
MSBSHSE Maharashtra Board SSC 10th Result 2022 Direct link
aajtak.in पर महाराष्ट्र एसएससी 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' टैब पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: यहां, 'Maharashtra SSC Result 2022 link' पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: अब स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
Maharashtra Board SSC 10th Result 2022 LIVE Updates
Maharashtra SSC Grading system यहां समझें
75% और उससे अधिक - Distinction
60% और उससे अधिक - फर्स्ट डिवीजन
45% से 59% - सेकेंड डिवीजन
35% से 44% - पास
35% से कम - फेल
कोकण में 99.27% छात्र पास, इन जिलों में सबसे बेहतर रहा एसएससी का रिजल्ट
पुणे: 96.16
नागपूर: 97
औरंगाबाद: 96.33
मुंबई: 96.94
कोल्हापूर: 98.50
अमरावती: 96.81
नाशिक: 95.90
लातूर: 97.27
कोकण: 99.27
(इनपुट: पंकज खेलकर)
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से 4 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 16 लाख से ज्यादा (कुल 16,38,964) छात्र उपस्थित हुए थे.
aajtak.in