Advertisement

ICSE, ISC Term 1 Result 2021: CISCE ने जारी किया 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट, यहां है डायरेक्ट लिंक

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 फरवरी 2022, 12:23 PM IST

ICSE ISC Term 1 Result 2021: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) द्वारा इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और आईएससी (ISC) का रिजल्ट आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी को जारी कर दिया है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 बजे जारी किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

icse semester 1 result Declared Today 7th feb 2022

ICSE, ISC Board 10th, 12th Term 1 Result 2021: आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CISCE 10वीं, 12वीं के परिणाम सुबह 10 बजे से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. जारी रिजल्‍ट टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का है. कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

CISCE 10th, 12th Term 1 Result Direct Link: Check Here

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

ICSE, ISC Result 2022: टर्म 1 की मार्कशीट हुई जारी

Posted by :- Raviraj Verma

जारी रिजल्‍ट में छात्रों के टर्म 1 परीक्षा में प्राप्‍त स्‍कोर दर्ज हैं. कैंडिडेट अपने सब्‍जेक्‍ट वाइस स्‍कोर जारी मार्कशीट में चेक कर सकते हैं. किसी को भी रिजल्‍ट में पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा. फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 के बाद जारी किए जाएंगे.

10:13 AM (3 वर्ष पहले)

ICSE, ISC Exams 2022: 2 टर्म में परीक्षा का आयोजन

Posted by :- Sana Zaidi

इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और आईएससी (ISC) की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जा रही हैं. पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में खत्म हुई थी. जिसकी रिजल्ट आज सोमवार यानी 7 फरवरी को जारी किया गया है. वहीं, टर्म-2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी.

10:11 AM (3 वर्ष पहले)

CISCE Term 1 Result Declared: ICSE और ISC रिजल्ट जारी

Posted by :- Sana Zaidi

ICSE और ISC की टर्म 1 परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र अपने लॉगइन  के माध्यम से परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

10:01 AM (3 वर्ष पहले)

ICSE, ISC Term 1 Exam Result: ऑफलाइन हुए थे एग्जाम

Posted by :- Sana Zaidi

छात्रों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की मांग के बाद भी ICSE और ISC दोनों कक्षाओं के लिए सेमेस्टर 1 पेपर नवंबर 2021 से दिसंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित किए गए थे.

Advertisement
9:40 AM (3 वर्ष पहले)

ICSE Results Direct Link: ये है डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Sana Zaidi

ICSE Results Direct Link: यहां क्लिक करके चेक कर सकेंगे रिजल्ट
 

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

ICSE, ISC Term 1 Result 2022: ऐसे चेक करें परिणाम

Posted by :- Sana Zaidi

-सबसे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट  cisce.org पर जाएं.
-होमपेज पर, 'ICSE/ISC Sem 1 Results 2021-22' लिंक पर क्लिक करें.
-10वीं या 12वीं संबंधित लिंक पर क्लिक करके छात्रों को अपनी आईडी और कैप्चा दर्ज करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद 10वीं-12वीं के संबंधित छात्रों का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.  
 - रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

CISCE Result Time: कितने बजे जारी होगा रिजल्ट?

Posted by :- Sana Zaidi

cisce.org पर दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.

cisce.org Result time today