HPBOSE 12th Result 2023 Toppers: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला ने आज हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं क्लास में ओवरऑल 79.4% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. निपुन जिंदल ने कहा कि आज घोषित 12वीं कक्षा के अलग-अलग कैटेगरीज के रिजल्ट में कुल मिलाकर छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 36 लड़कियों और 12 लड़कों ने टॉप 10 स्थान हासिल किए. साइंस स्ट्रीम में 23 लड़कियों और 13 लड़कों ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई है. साइंस स्ट्रीम में भी लड़कियों ने बाजी मारी.
Himachal Pradesh Class 12 Result 2023 Direct Link
83418 स्टूडेंट्स हुए पास
डॉ निपुण जिंदल, अध्यक्ष ने कहा कि एचपी बोर्ड 12वीं कक्षा की इस परीक्षा में कुल 105369 छात्र शामिल हुए और 83418 परीक्षार्थियों को परीक्षा में पास घोषित किया गया, जिनका पास प्रतिशत 79.4 रहा. उन्होंने बताया कि 13335 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है और 8139 छात्र फेल हुए हैं.
HPBOSE 12th Result 2023 Declared: Check Updates
सभी टॉपर्स सरकारी स्कूल कीं
12वीं बोर्ड परीक्षा में पहले टॉप थ्री में लड़कियों ने जगह बनाई है और तीनों लड़कियां सरकारी स्कूलों से हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनारी ऊना से ओजस्विनी उपमन्यु ने 500 में से 493 अंक (98.6%) हासिल कर टॉप किया है. सरकारी स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन, सिरमौर की वृंदा ठाकुर ने 500 में से 492 अंक (98.4%) हासिल कर दूसरी रैंक हासिल की है और सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुरूरू, अंब ऊना की कनुप्रिया ने 500 में से 491 अंक (98.2%) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
HP board 12th result 2023: स्ट्रीम वाइज टॉपर्स
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम की छात्रा ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर वृंदा ठाकुर ने 98.4 प्रतिशत प्राप्त किए हैं जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में तरनिजा शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है.
अशोक राणा