Haryana Board 12th Result 2022: घोषित हुआ हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, Direct link एक्टिव

HBSE BSEH Haryana Board 12th Result 2022 Declared at bseh.org.in, Sarkari Result 2022: हरियाणा बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
BSEH Haryana Board 12th Result 2022 direct link active BSEH Haryana Board 12th Result 2022 direct link active

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • हरियाणा 12वीं बोर्ड में 2,13,949 छात्र हुए पास
  • bseh.org.in पर चेक करें मार्कशीट

HBSE BSEH Haryana Board 12th Result 2022 Declared: हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 आज, 15 जून 2022 को जारी कर दिया गया है. बोर्ड रिजल्ट शाम 05 बजे घोषित किए गए हैं. 12वीं क्लास के छात्र अब बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. रिजल्ट चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement

कैसा रहा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
कुल पास प्रतिशत - 87.08%
उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या: 2,45,685
कंपार्टमेंट श्रेणी के तहत कुल छात्र: 23,604
पास हुए छात्रों की संख्या: 2,13,949
लड़कियों का पास प्रतिशत - 90.5%
लड़कों का कुल पास प्रतिशत 83.96%

शहर से अच्छा रहा ग्रामीण बच्चों का रिजल्ट
ग्रामीण पास प्रतिशत: 87.71
शहरी पास प्रतिशत: 85.96%

ये हैं टॉप थ्री टॉपर लड़कियां
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. तीनों टॉपर्स लड़कियां रही हैं.
टॉपर 1: केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की काजल ने 498 मार्क्स के साथ टॉप किया.
टॉपर 2: मुस्कान (एसडी गर्ज कॉलेज) और शाक्षी साक्षी (बाना श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 496 अंक)
टॉपर 3: श्रुति (टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल), पूनम (बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 495 अंक)

Advertisement

 

How To Check Haryana Board 12th Result 2022: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'BSEH 12th Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट की प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख लें.

BSEH Haryana Board 12th Result 2022 Direct link

इस साल हरियाणा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 2 लाख 90 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 2.5 लाख छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे. हरियाणा बोर्ड अब 10वीं के रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि रिजल्ट (HBSE Haryana 10th Result 2022) जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कयास लगाए जा रहा है कि बोर्ड (BSEH) अगले सप्ताह सेकेंडरी (10वीं) क्लास के रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement