DHSE Kerala Plus One Result 2021: इम्‍प्रूवमेंट एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी, यहां है डायरेक्‍ट लिंक

DHSE Kerala Plus One Result 2021: जिन छात्रों ने DHSE Kerala Plus One Improvement Exam 2020 दिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

Advertisement
DHSE Kerala Plus One Result 2020 DHSE Kerala Plus One Result 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • परीक्षा 18 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2020 के बीच आयोजित की गई थी
  • परीक्षा सभी स्‍ट्रीम के लिए आयोजित की गई थी

DHSE Kerala Plus One Result 2021: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) केरल ने प्लस वन इम्‍प्रूवमेंट एग्‍जाम 2020 के लिए रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने DHSE Kerala Plus One Improvement Exam 2020 दिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. DHSE Kerala +1 Result रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा.

Advertisement

DHSE Kerala Plus One Improvement Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर रिजल्‍ट नज़र आएंगे.
स्‍टेप 3: अपने स्‍ट्रीम के अनुसार रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अब अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

केरल DHSE कक्षा 11 की कम्‍पार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा 18 दिसंबर और 23 दिसंबर, 2020 के बीच आयोजित की गई थी. इम्‍प्रूवमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो COVID-19 महामारी के लॉकडाउन के कारण परीक्षा नहीं दे सके थे. प्लस वन इम्‍प्रूवमेंट परीक्षा कॉमर्स, साइंस, प्रोफेश्‍नल और अन्‍य सभी स्‍ट्रीम के लिए आयोजित की गई थी.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement