CTET Answer Key 2024 Out: ऐसे कैलकुलेट करें अपना संभावित सीटीईटी रिजल्ट, जारी हुई आंसर-की

CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रका परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं और अपना संभावित रिजल्ट कैलकुलेट कर सकते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 की उत्तर कुंजी (CTET Answer Key) जारी कर दी है. सीबीएसई ने पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई ने सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑनलाइन विंडो 5 जनवरी तक खुली रहेगी.

Advertisement

ऐसे कैलकुलैट करें अपना संभावित सीटीईटी रिजल्ट

सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर-की के माध्यम से उम्मीदवार अपना संभावित रिजल्ट (CTET Result) कैलकुलेट कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की के साथ OMR शीट की स्कैन इमेज भी अपलोड की गई है. उम्मीदवार, परीक्षा में मार्क किए गए अपने आंसर और प्रोविजनल आंसर-की में सही उत्तर से मिलान करके अपना संभावित रिजल्ट कैलकुलेट कर सकते हैं.

Steps to access and challenge the CTET 2024 answer key: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Latest News' सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: यहां 'Public Notice dated 31/12/2024: CTET Dec-2024 Key Challenge' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर औऱ जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: प्रोविजनल आंसर-की और आपकी OMR शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक और मिलान करें.
स्टेप 6: अगर जरूरत है तो आपत्ति दर्ज करें.
स्टेप 7: आगे के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

आपत्ति दर्ज करने के लिए फीस
आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रत्येक प्रश्न पर ₹1000 का प्रसंस्करण शुल्क जमा करना होगा. बिना भुगतान की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

कब आएगा सीटीईटी रिजल्ट और फाइनल आंसर-की

पिछले वर्षों के आधार पर, सीटीईटी का रिजल्ट 21 जनवरी, 2025 तक घोषित होने की संभावना है, हालांकि सीबीएसई ने आधिकारिक तौर पर इस तिथि की पुष्टि नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

बता दें कि सीटीईटी दिसंबर 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई: पेपर II सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर I दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे की शिफ्ट में हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement