काउंसिल ऑफ इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि रितिशा ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ पश्चिम बंगाल में पहला स्थान प्राप्त किया है. रितिशा पश्चिम बंगाल जोका विवेकानन्द मिशन स्कूल से हैं. उनके 400 में से 399 अंक आए हैं. रितिशा ने 12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई की है. रितिशा को अंग्रेजी में 99 अंक मिले हैं. वहीं, इतिहास, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान में उन्हें 100 अंक मिले हैं. लीगल स्टडीज में रितिशा 96 अंक लेकर आई हैं.
पत्रकार बनना चाहती हैं रितिशा
आजतक.इन से बातचीत में रितिशा बागची ने बताया कि वह आगे चलकर क्या बनना चाहती हैं. रितिशा ने बताया कि वह बचपन से ही आर्ट्स में पढ़ाई करना चाहती थीं. उन्होंने आर्ट्स में जितने भी सब्जेक्ट में पढ़ाई की है. वह उनके पसंदीदा विषय हैं. रितिशा के अंग्रेजी में 99 मार्क्स आए हैं और उन्हें एक नंबर तक कटने का दुख है, हालांकि वह अपने ओवरऑल रिजल्ट से काफी खुश हैं. रितिशा ने कहा कि, मैं एक पत्रकार बनना चाहती हूं, अब मैं इतिहास पढ़ूंगी.
पश्चिम बंगाल में ऐसा रहा CISCE 2024 का रिजल्ट
वहीं, दूसरे टॉपर लॉ. मार्टिनियर स्कूल के हर्षित अग्रवाल हो सकते हैं, जिनके 99.6 प्रतिशत अंक आए हैं. पश्चिम बंगाल की बात करें तो इस साल 10वीं की परीक्षा में बंगाल का पास प्रतिशत 99.22 रहा है. वहीं, 12वीं कक्षा में पास प्रतिशत 97.80% रहा है. दोनों ही कक्षा में लड़कियों का रिजल्ट काफी बेहतर रहा है. 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.41% और लड़कों का 99.07% रहा है. कक्षा 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.86% और लड़कों का पास प्रतिशत 96.88% है.
ISC Result 2024: ओवरऑल पास प्रतिशत
आईएससी: 98.19%
रीजन वाइस रिजल्ट
ISC - नोर्थ: 96.51%, ईस्ट: 96.63%, वेस्ट: 98.34%, साउथ: 99.20% और फॉरेन: 99.04%.
अनिर्बन सिन्हा रॉय