CBSE Board 10th, 12th Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021-22 टर्म 1 रिजल्ट जल्द जारी करने वाला है. अभी रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, मगर टर्म 1 स्कोरकार्ड इसी सप्ताह जारी होने की संभवना है. छात्र अपने एग्जाम रिजल्ट की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट आज 24 जनवरी को जारी होने की उम्मीद थी, मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट आज जारी नहीं किए जा सकेंगे. छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. जो छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड पा सकेंगे.
CBSE बोर्ड ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं के छात्रों के लिए दो-टर्म के एग्जाम फॉर्मेट की घोषणा करते हुए कहा था कि बोर्ड टर्म 1 के रिजल्ट को पास या फेल या अनिवार्य रिपीट के रूप में घोषित नहीं करेगा. एक बार जारी होने के बाद, कक्षा 10, 12 के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे.
परीक्षा केंद्रों को सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराई गई OMR शीट में परीक्षा आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना टर्म 1 स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.
aajtak.in