BPSSC SI Final Result, Cut Off Out: बिहार पुलिस SI भर्ती का फाइनल रिजल्ट और कट-ऑफ जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

bpssc.bih.nic.in, Bihar Police BPSSC SI Final Result 2022 Declared, Sarkari Result 2022: बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सारजेंट पद के लिए कुल 2213 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट नीचे दी गई है.

Advertisement
BPSSC Bihar Police SI Final Result 2022 BPSSC Bihar Police SI Final Result 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • एसआई, सारजेंट का फाइनल रिजल्ट जारी
  • कुल 2213 उम्मीदवार हुए सेलेक्ट

BPSSC Bihar Police SI Final Result 2022 Declared: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सारजेंट भर्ती 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Police BPSSC SI Final Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement

बिहार पुलिस एसआई व सारजेंट मुख्य परीक्षा का परिणाम 06 मई 2022 को घोषित किया गया था जिसमें कुल 14,856 उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया गया था.  पीईटी का आयोजन 10 जून से 26 जून 2022 तक किया गया. आयोग ने अब पीईटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद योग्य उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. 

जारी रिजल्ट के अनुसार, सारजेंट पोस्ट के लिए कुल 215 उम्मीदवारों (131 पुरुष और 84 महिला) को सेलेक्ट किया गया है जबकि सब-इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए कुल 1998 उम्मीदवारों ( 1256 पुरुष और 742 महिला) उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. वहीं कुल उम्मीदवारों में से 3,335 उम्मीदवारों को अयोग्य पाया गया है. चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

Bihar Police BPSSC SI Final Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.inपर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Results: Final Selection List of Sub-Inspector/Sergeant in Bihar Police' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

BPSSC Bihar Police SI Final Result 2022 Direct link here

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement