Bihar STET 2019 Result: इन विषयों के लिए जारी हुए STET 2019 के परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar STET 2019 Result declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी द्वारा साइंस, संस्कृत और उर्दू विषयों के लिए परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है. यहां जानें कैसे डाउनलोड करें अपने रिजल्ट.

Advertisement
  Bihar STET 2019 Result Bihar STET 2019 Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

Bihar STET 2019 Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी द्वारा साइंस, संस्कृत और उर्दू परीक्षा के लिए बिहार एसटीईटी 2019 का परिणाम  घोषित कर दिए गए हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, एसटीईटी परिणाम जारी किया है. उम्मीदवार जो एसटीईटी 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा कुल 15 विषयों के लिए आयोजित की गई थी, और तीन विषयों के परिणाम लंबित थे. परीक्षा में कुल 1.78 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

बीएसईबी एसटीईटी परिणाम 2019: ऐसे करें डाउनलोड
 1: आधिकारिक वेबसाइट- bsebstet2019.in पर जाएं
2: होमपेज पर, परिणाम लिंक पर क्लिक करें
3: अपना आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें
4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा 
5: डाउनलोड करें, भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें.

गया जिले के एक परीक्षा केंद्र से कथित पेपर लीक की रिपोर्ट के कारण बिहार एसटीईटी 2019 साइंस, संस्कृत और उर्दू परीक्षा का परिणाम लंबित था. जिसके बाद 106 उम्मीदवारों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया था. एसटीईटी पेपर I उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार कक्षा 9वीं और 10वीं को पढ़ाने के लिए पात्र हैं और पेपर II उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार कक्षा 11वीं और 12वीं को पढ़ाने के लिए पात्र हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement