APJ अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने जारी किए B.Tech कोर्स के फाइनल रिजल्ट, ऐसे करें चेक

एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने B.Tech 2016-2020 बैच के लिए फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. यहां करें चेक

Advertisement
 प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

APJ Abdul Kalam Technological University  AKTU Result:
एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने आज KTU 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. 

वह अपना B.Tech परिणाम 2016-2020 बैच के लिए KTU की आधिकारिक साइट ktu.edu.in पर देख सकते हैं. सप्लीमेंट्री परिणाम सहित पास प्रतिशत 46.53 है.

प्रोविजनल सर्टिफिकेट 25 सितंबर, 2020 से व्यक्तिगत संस्थानों को जारी किए जाएंगे. सेमेस्टर ग्रेड कार्ड की सॉफ्ट कॉपी छात्रों को लॉगिन पर पहले से ही उपलब्ध है.

Advertisement


KTU Result 2020: कैसे देखें B.Tech रिजल्ट, इन स्टेप्स को करें फॉलो

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ktu.edu.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  'B.Tech exam result link' पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब एक पीडीएफ फाइनल खुलेगी.

स्टेप 4.  रिजल्ट आपके सामने होगा, भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.


यूनिवर्सिटी ने 1 अगस्त 2016 को B.Tech कोर्स का दूसरा बैच शुरू किया और रेगुलर कोर्सेज के आठ सेमेस्टर पूरे करने के बाद KTU ने बैच का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. महामारी के बीच अगस्त में आयोजित आठवें-सेमेस्टर परीक्षा के पूरा होने के बाद एक महीने के भीतर फाइनल रिजल्ट जारी किया था.

 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement