सवाल: कौन भारतीय दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है?
जवाब: गौतम अडानी
सवाल: नवरात्रि का त्योहार साल में कितनी बार आता है?
जवाब: नवरात्रि वर्ष में माघ, चैत्र, आषाढ़,अश्विन मास के महीने में आती है.
सवाल: कौन सी चीज है जो महीने में एक बार आपके पास आती है लेकिन 24 घंटे बाद वापस भी चली जाती है ?
जवाब: तारीख
सवाल: भारत के किस राज्य में सबसे कम आबादी है?
जवाब: सिक्किम
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच
सवाल: किस देश में सोने का ATM मौजूद है?
जवाब: दुबई में
aajtak.in