Advertisement

एजुकेशन

आंख से नहीं देख सकते, मगर इन बच्चों ने योग में बनाए हैं ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड

मानसी मिश्रा
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/8

दिल्ली के रहने वाले हेमंत शर्मा जिनके सिर पर कभी एक ही जुनून था कि वो योग को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाएंगे, लेकिन एक नेत्रहीन बच्चे को देखकर उनका मन बिल्कुल बदल गया. अब वो इन बच्चों की जिंदगी में योग का उजाला बिखेरने का सपना देखने लगे थे. आइए मिलते हैं शिक्षक हेमंत शर्मा से.

  • 2/8

वो योगा आर्टिस्ट ग्रुप नाम से बीते करीब 12 साल से ऐसे करीब 50 बच्चों को योग सिखा रहे हैं. आज ये सभी बच्चे एक्रोबेटिक, रिदमिक, आर्टिस्टिक योग के अलावा प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करते हैं. आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले ये कठिन लगता था, लेकिन इन बच्चों को जब अभ्यास कराकर बताना शुरू किया तो ये काफी तेजी से सीखने लगे थे. मुझे कभी भी इन्हें सिखाने में निराशा नहीं हुई.

  • 3/8


फि‍लहाल ये सभी बच्चे 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में लगे हुए हैं. इन बच्चों ने पूरे विश्व में होने वाले योग प्रोटोकॉल का भी अभ्यास किया है. खास बात यह है कि नार्मल बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिला कर दिव्यांग बच्चे भी हिस्सा लेते हैं.

Advertisement
  • 4/8

ये है रिकॉर्ड:

ये दिव्यांग बच्चे अब तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड आर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. पिछले 6 वर्षों से बच्चे दिल्ली स्टेट लेवल प्रतियोगिता में चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत रहे हैं. इन बच्चों के शरीर योग से न सिर्फ फिट रहने लगे हैं बल्कि कंसट्रेशन भी बढ़ा है.

  • 5/8

हेमंत शर्मा बताते हैं कि वो अपनी रोजी रोटी के लिए एसडी पब्ल‍िक स्कूल में पढ़ाते हैं, लेकिन इन बच्चों को मुफ्त में योग सिखाते आए हैं. आज ये बच्चे जोनल और इंटर जोनल में हिस्सा लेते हैं. ये दोनों प्रतियोगिताएं डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन द्वारा करवाई जाती हैं. बच्चे इस प्रतियोगिता में भी अपने योग का परचम लहराते हैं.

  • 6/8

CBSE  नेशनल प्रतियोगिया में भी पूरे भारत वर्ष में इन दिव्यांग बच्चों की टीम ने दूसरे स्थान पर रहने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा मेरी आवाज़ सुनो (दूरदर्शन), सब दिखता है (दिशा टीवी), इंडिया बनेगा मंच (कलर्स टीवी), बिग सेलिब्रिटी चेलेंज इंटरनेशनल (जी मीडिया) में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं.

Advertisement
  • 7/8

हेमंत शर्मा कहते हैं कि योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाए तो कभी कम नहीं होता. जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी. योग एक प्रकार की ऐसी ऊर्जा है जिसको अपनाने से आप पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रहते है.

  • 8/8

वो कहते हैं कि योग करने से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है. सभी बीमारियों से बचे रहते है. भारत की पूंजी योग का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, उसके पीछे इसके फायदे ही हैं. अब वो इस प्राचीन भारतीय कला को विकसित करने के महत्व पर जोर दे रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement