Advertisement

एजुकेशन

...वो कॉमिक्स जो गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ी जाती थी

aajtak.in/प्रियंका शर्मा
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • 1/8

आज दुनियाभर में विश्व पुस्तक दिवस मनाया जा रहा है, इसी मौके पर हम ऐसी किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप कभी गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ना पसंद करते थे. आज भले ही सब कुछ डिजिटल हो गया हो, लेकिन उन किताबों की बात ही कुछ और थी. जिसमें मजेदार कहानियों के साथ-साथ सीखने को भी काफी कुछ मिलता था...


  • 2/8

चंपक  कॉमिक्‍स

गर्मियों की छुट्टियों में जो किताबा सबसे ज्यादा पढ़ी जाती थी उनमें से एक 'चंपक' थी. चंपक बच्चों की पसंदीदा हिन्दी पत्रिका है. इस किताब में बच्चे कहानियों और रंगीन चित्रों को बहुत पसंद करते हैं. ज्यादातर कहानियों की पृष्ठभूमि जंगल और जानवर हैं. कहानियों के अलावा, इसमें चुटकुले, पहेली, खेल, कार्टून भी हैं. चंपक पत्रिका हिंदी के अलावा 7 अन्य भाषाओं (अंग्रेज़ी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम) में भी प्रकाशित होती है.


  • 3/8

चाचा चौधरी कॉमिक्‍स

बचपन में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने चाचा चौधरी की कॉमिक्स न पढ़ी हो. बता दें, चाचा चौधरी किरदार की रचना दिवंगत कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा ने की थी.



Advertisement
  • 4/8

नंदन कॉमिक्स

पिछले 47 सालों से नंदन कॉमिक्स बुक्स बच्चों के पब्लिश हो रही है. इस कॉमिक की शुरुआत 1964 में पंडित जवाहरवाल नेहरू की स्मृति में हुई थी.

  • 5/8

 नागराज कॉमिक्स  

ये कॉमिक्स उन बच्चों की फेवरेट हुआ करती थी जो जिन्हें एक्शन काफी पसंद था. इस कॉमिक्स में नागराज सबसे लोकप्रिय और ताकतवर सुपरहीरो में से एक था. जिस तरह
'शक्तिमान' टेलिविजन का फेवरेट सुपरहीरो था ठीक उसी तरह नागराज कॉमिक्स का फेवरेट सुपरहीरो हुआ करता था.


  • 6/8

 डायमंड कॉमिक्‍स


इस कॉमिक्स में कई कहानियां थी, सबसे दिलचस्प कहानी हंसाने और गुदगुदाने वाली सबसे प्‍यारी नन्‍ही सी बच्ची की थी जिसका नाम पिंकी था. वह डायमण्‍ड कॉमिक्‍स की सबसे हंसमुंख, नटखट और अक्‍सर बड़े-बड़ों को ठिकाने लगा देने वाली किरदार थी.  


Advertisement
  • 7/8

टिंकल कॉमिक्स

इंग्लिश भाषा में छपने वाली टिंकल कॉमिक्स  भी बच्चों के बीच काफी फेमस थी. जिसमें सुपंडी नाम का एक कार्टून कैरेक्टर का मशहूर था. गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे बड़े से उसकी कॉमिक्स पढ़ा करते थे. ट्विंकल कॉमिक्स का सुपंडी किरदार 1983 में लॉन्च हुआ था. सुंपडी का किरदार मूर्ख दिखाया गया था, लेकिन वह अपने मालिक के प्रति एक वफादार नौकर था. वह अपनी उल्टी-सीधी हरकतों से लोगों को हंसाया करता था.


  • 8/8

अमर चित्र कथा

इस किताब में तेनालीराम बेहद पॉपुलर किरदार हुआ करता था. ये उस दौर में उन चंद कॉमिक्स में से एक थी जो अलग-अलग भाषाओं में पब्लिश होती थी. तेनालीराम की कॉमिक्स 'अमर चित्र कथा' द्वारा प्रकाशित की गई थी. तेनाली अपने तेज़ दिमाग से अच्छे-अच्छों की हवा टाइट कर दिया करता था. ये किरदार बच्चों के बीच एक अलग किस्म के सुपरहीरो के रूप में जाना जाता था.

(फोटो- ट्विटर)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement