प्रमोद कुमार मिश्रा (PK Mishra) को पीएम नरेंद्र मोदी का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा हासिल होगा. डॉ. पीके मिश्रा की नियुक्ति आज यानी 11 सितंबर से ही प्रभावी है. पीके मिश्रा के बारे में कहा जा रहा है कि वो प्रधानमंत्री के काफी करीबी अफसरों में से एक रहे हैं. जानें, क्या है उनका एकेडमिक बैकग्राउंड और क्यों हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय.
फोटो: PK Mishra, Principal Seceretary(बीच में)
Image Credit: IANS
प्रमोद कुमार मिश्रा का जन्म 11 अगस्त 1948 को हुआ था. डॉ पीके मिश्रा 1972 बैच के गुजरात कैडर के IAS अफसर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तभी से पीके मिश्रा उनके साथ जुड़े हैं.
फोटो: PK Mishra प्रधानमंत्री मोदी के एक कार्यक्रम में
डॉ पीके मिश्रा एग्रीकल्चर, डिजास्टर मैनेजमेंट, पॉवर सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेसिंग जैसे प्रोग्राम्स के प्रबंधन के लिए जाने जाते हैं. उनके एकेडमिक प्रोफाइल की बात करें तो रीसर्च और पब्लिकेशन के क्षेत्र में भी उन्होंने महत्वपूर्ण काम किया है. पॉलिसी मेकिंग और एडमिनिस्ट्रेशन में उनके काम का कोई जवाब नहीं है.
फोटो: PK Mishra, Principal Seceretary
पॉलिसी मेकिंग में उनके अनुभव की बात करें तो प्रधानमंत्री के एडिशन प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहते हुए उन्होंने अपने को सिद्ध किया है. वो सेक्रेटरी एग्रीकल्चर एंड कार्पोरेशन भी रहे हैं, इस दौर में उन्होंने नेशनल एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम और नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन जैसी राष्ट्रीय पहल से अपनी पहचान बनाई.
फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर 2014 से 2019 के दौरान ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में सीनियर पदों पर नियुक्तियां करके उन्होंने एक बड़ा बदलाव लाया. हाल ही में उन्हें अपनी उपलब्धि के लिए SASAKAWA Award 2019 दिया गया. ये डिजास्टर मैनेजमेंट क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता है.
फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यहां से की है पढ़ाई
डॉ मिश्रा ने University of Sussex से इकोनॉमिक्स और डेवलेपमेंट स्टडीज से पीएचडी किया है. इसी यूनिवर्सिटी से पहले उन्होंने डेवलेपमेंट इकोनॉमिक्स विषय से एमए किया था.
फोटो: मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की डिग्री उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ली. साल 1970 में जीएम कॉलेज (संबलपुर यूनिवर्सिटी) से उन्होंने बीए इकोनॉमिक्स में फर्स्ट स्थान पाया. वो ओडिशा यूनिवर्सिटी से फर्स्ट क्लास आने वाले पहले स्टूडेंट थे.
फोटो: मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी